Deccan Queen Express: भारत की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन ने पूरे किए 92 साल, अब नए रुप में दिखेंगे कोच
Deccan Queen Train: डेक्कन क्वीन की शुरुआत 1 जून, 1930 को महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई के दो प्रमुख शहरों के बीच हुई थी. समय के साथ ट्रेन में बदलाव होते रहे.
Deccan Queen Birthday: भारत की पहली डीलक्स ट्रेन 'डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस' ने 1 जून 2022 को 92 साल की सेवा पूरी कर ली. यह ट्रेन महाराष्ट्र के दो सबसे प्रमुख शहरों मुंबई और पुणे के बीच चलती है. सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "यह भारतीय रेलवे में अपनी तरह की एकमात्र ट्रेन है, जिसके पास रेस्टोरेंट कार है और अब यह 22 जून से एलएचबी डिब्बों के साथ चलेगी." बता दें कि 1 जून, 1930 को महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई के दो प्रमुख शहरों के बीच 'डेक्कन क्वीन' की शुरुआत हुई थी.
ऐसे पड़ा ट्रेन का नाम
डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस दोनों महत्वपूर्ण शहरों की सेवा के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई पहली डीलक्स ट्रेन थी और इसका नाम पुणे के नाम पर रखा गया था. पुणे को "दक्खन की रानी" के रूप में भी जाना जाता है. शुरुआत में, ट्रेन को सात डिब्बों के दो रेक के साथ पेश किया गया था, जिनमें से प्रत्येक को लाल रंग की ढलाई के साथ चांदी के साथ रॉयल नीले रंग से रंगा गया था. उस समय मूल रेक के कोचों के अंडरफ्रेम इंग्लैंड में बनाए गए थे, जबकि कोच बॉडी जीआईपी रेलवे के माटुंगा वर्कशॉप में बनाए गए थे.
शुरु में फर्स्ट श्रेणी और सेकेंड श्रेणी की सुविधा थी
डेक्कन क्वीन, शुरू में, केवल प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी की सुविधा थी. वहीं प्रथम श्रेणी को 1 जनवरी 1949 को समाप्त कर दिया गया था, और द्वितीय श्रेणी को प्रथम श्रेणी के रूप में दुबारा डिजाइन किया गया था, जो जून 1955 तक जारी रहा. तभी पहली बार इस ट्रेन में तीसरी श्रेणी भी शुरू किया गया था.
22 जून से ट्रेन एलएचबी कोचेज के साथ दौड़ेगी
अब डेक्कन क्वीन के एलएचबी कोचेज में डिजिटल मीटर भी लगाया है जो पहले नहीं था. इस मीटर के लगने से यात्रियों को ट्रेन और आने वाले स्टेशनों की जानकारी आसानी से मिलेगी. 1 जून 1930 को मुम्बई-पुणे के बीच डेक्कन एक्सप्रेस चली थी. अब तक यह ट्रेन ICE कोचेज के साथ दौड़ रही थी, लेकिन आज इसके 93वें जन्मदिन पर रेलवे ने एलएचबी कोचेज का तोहफा देकर यात्रियों को यात्रा को ओर सुरक्षित बना दिया है. फिलहाल 22 जून यह ट्रेन एलएचबी कोचेज के साथ दौड़ेगी.