India Wins Champion Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं दिखा. इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. अब उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पीसीबी का कोई अधिकारी दुबई में मंच पर दिखा नहीं, इससे बड़ी जीत भारत की क्या होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अहंकार की हार हुई है. भारत अब विश्व विजेता है. रोहित शर्मा की सामुहिक प्रयास की जीत है.
इसके अलावा उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के गांगा के पानी को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में किसी को आस्था दिख रही है और किसी को गंदगी दिख रही है. राज ठाकरे का स्टैंंड बदलते रहता है. बीजेपी राज ठाकरे को कैसे देख रही है. राज ठाकरे की हालत आप सब लोग देख रहे हैं. प्रभु को जो चुनौती देता है, उसकी हमेशा दुर्गती होती है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के रविवार को दुबई में संपन्न पुरस्कार वितरण समारोह में मेजबान के अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से मंच पर नहीं बुलाए जाने के कारण विवाद पैदा हो गया. एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे, लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया. वह टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं.
सूत्र ने कहा ,‘‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृह मंत्री उनकी कुछ मसरूफियत थी, लेकिन पीसीबी के सीईओ को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था.’’ उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया, जहां से आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिये. मेजबान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं था.
शोएब अख्तर ने उठाए सवाल
पीसीबी यह मसला आईसीसी के समक्ष उठा सकता है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर एक वीडियो डालकर कहा ,‘‘भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था. पाकिस्तान मेजबान था. मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यों नहीं था."
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: रविंद्र धंगेकर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, शिव सेना शिंदे में शामिल होने के दिए संकेत