Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में कलेक्टर ने इंडियन आर्मी से अनुरोध किया है कि खड़कवासला बांध से पानी छोड़े जाने के दौरान सेना की तैनाती रहे. इसके लिए पुणे के एकता नगर इलाके में भारतीय सेना तैनात होगी. बता दें कि पुणे जिले के खडकवासला, पावना, मुलशी, चसकमान बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भारी बरसात हो रही है और बांधों के पूरी क्षमता से भर जाने के कारण इन बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जाना शुरू हो गया है.
फिलहाल खड़कवासला बांध से 27 हजार 16 क्यूसेक, मुलशी से 27 हजार 609 क्यूसेक, पवन से 5 हजार क्यूसेक, चसकमान बांध से 8 हजार 50 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. यदि बांध क्षेत्र में भारी बारिश जारी रही तो डिस्चार्ज की दर बढ़ने की संभावना है. इस पृष्ठभूमि में, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ शहर और नदियों की बाढ़ रेखा के साथ-साथ निचले इलाकों के आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को सावधानी जारी की गई है.
पुणे-सतारा जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी
पुणे कलेक्टर ने कहा भारतीय मौसम विभाग ने भी पुणे और सतारा जिलों के लिए भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' भी जारी किया है. इस संबंध में मैंने पुणे संभागीय आयुक्त, पुणे कलेक्टर, पुणे और पिंपरी-चिचवड़ के नगर निगम आयुक्त से चर्चा की है और उन्हें नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जरूरत पड़ने पर मदद के लिए एनडीआरएफ से संपर्क करने के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं.
लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील
कलेक्टर ने कहा पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ शहर और नदियों की बाढ़ रेखा के पास के इलाकों और निचले इलाकों के नागरिकों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी चाहिए. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को नागरिकों को पूर्ण सहायता और सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: गटारी पार्टी मनाने गए 5 युवक कार समेत तानसा नदी में बहे, 1 की मौत, एक लापता