Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द, पिता पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
Jemimah Rodrigues Khar Gymkhana: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान पर कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स विवादों में फंस गई हैं.
![Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द, पिता पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप indian Cricketer Jemimah Rodrigues Father accused of converting religion membership canceled by Khar Gymkhana Club in Mumbai Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द, पिता पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/8f541bc6e577f573b744b41b9042bf2d1729580641673367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jemimah Rodrigues News: महाराष्ट्र के मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना क्लब ने भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द कर दी है. मुंबई के जाने-माने जिमखाना ने जेमिमा रोड्रिग्स को उनके पिता की 'धार्मिक गतिविधि' के कारण सदस्यता रद्द की है. जेमीमा की सदस्यता रद्द करने का फैसला रविवार को वार्षिक आम सभा की बैठक में लिया गया.
खार जिमखाना के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई तब की गई जब कुछ सदस्यों ने जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान की ओर से क्लब परिसर का उपयोग 'धार्मिक गतिविधियों' के लिए करने पर आपत्ति जताई. उन्होंने आरोप लगाया, "कमजोर लोगों का धर्मांतरण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे."
इस वजह से जेमिमा रोड्रिग्स की तीन साल की सदस्यता रद्द कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नामक एक संगठन से जुड़े थे. जेमीमा के नाम पर इवान ने लगभग डेढ़ साल के लिए प्रेसिडेंशियल हॉल बुक किया था और 35 कार्यक्रम आयोजित किए थे. कथित तौर पर उनपर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है.
वहीं खार जिमखाना प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने इस मामले पर कहा, "हम पूरे देश में धर्मांतरण के बारे में सुनते हैं, लेकिन यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है. खार जिमखाना के संविधान के नियम 4ए के अनुसार ये क्लब किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देता है."
कौन हैं जेमिमा रोड्रिग्स
बता दें जेमिमा रोड्रिग्स ने 2018 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. वह अब तक तीन टेस्ट, 30 वनडे और 104 टी20 मैच खेल चुकी हैं. तीन टेस्ट में उन्होंने 58.75 की औसत से 235 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतक जड़े हैं.
जेमिमा ने 30 वनडे मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 710 रन बनाए हैं. उनका औसत 27.30 का रहा है. जेमिमा को सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिला है. उन्होंने 104 मुकाबलों में 29.75 की औसत और 114.17 की स्ट्राइक रेट से 2142 रन बनाए हैं. जेमिमा के नाम 11 अर्धशतक भी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)