Viral: दुनिया भर में कलाकार आये दिन कुछ नया करने की कोशिश करते नजर आते हैं, जिसमें से कुछ एक्सपेरिमेंट पेंटिंग्स में होते हैं तो कुछ डांसिंग में और कुछ ऐसी जगहों पर जो आसानी से आम जनता का ध्यान अपनी ओर खींच ले. ये कलाकार इन जगहों में अपनी कल्पना का रंग भर कुछ नया तैयार करते हैं जो कई बार लोगों को जरूरत से ज्यादा पसंद आता है. ऐसी ही एक कलाकारी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे इंडियन कल्चरल हब नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है.


वारनेकर की कलाकारी ने खींचा सबका ध्यान


यह वीडियो एक पार्क का है जिसमें दीप्तेज वारनेकर नाम के एक कलाकार ने अपनी कल्पना की कलाकारी दिखाई और अब यह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. मुंबई में रहने वाले इस कलाकार ने पार्क में सेहत बनाने के लिये रखे गये एक्सरसाइज के सामान के साथ क्षेत्रीय कलाकारी का ऐसा संगम किया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग कैसे पौराणिक कथाओं में मिलने वाले पात्रों के साथ पार्क में एक्सरसाइज कर रहे हैं.


कुछ लोग रावण के साथ चेस्ट की एक्सरसाइज कर रहे हैं तो कुछ लोग मेघनाद और कुंभकरण के साथ मसल्स बना रहे हैं. वहीं कुछ लोग नारद के साथ भी शरीर को मजबूत बनाने वाली कसरत करते हुए नजर आ रहे हैं.


लुप्त होती कला को बचाने के लिये उठाया कदम


अपनी इस पोस्ट में वारनेकर ने बताया कि वो गोवा के एक छोटे से गांव में पैदा हुए हैं जो कि कई तरह की कलाओं के लिये मशहूर है. गोवा में हम कई तरह के त्यौहार मनाते हैं और इन दौरान जिन मूर्तियों और सजाने के सामान का इस्तेमाल होता है उसे साल भर संभाल कर रखा जाता है. इनमें से ज्यादातर सामान लोग खुद तैयार करते हैं या फिर वहां के स्थानीय बाजार में आसानी से मिल जाता है. मैं इन घूमते मुखौटों और पुतलों को कला का एक दूसरा छोर मानता हूं जो कि लोगों को कला के बारे में जागरुक करेगी बल्कि इन कम्युनिटीज में कला को बचाये रखने में भी मदद करेगी.






लोगों को काफी पसंद आ रहा है ये पार्क


गौरतलब है कि इस वीडियो को एक दिन पहले ही शेयर किया गया है लेकिन अपलोड होने के बाद से इसे कई हजार लाइक्स और बहुत सारे कमेंटस मिल चुके हैं. कुछ लोगों का मानना है कि कला को प्रदर्शित करने का ये काफी नायाब तरीका है. इंस्टाग्राम पर शेयर किये इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने लिखा कि यह बेहद शानदार है तो वहीं पर दूसरे ने कहा कि इसे देखकर जिम जाने का मन हो रहा है, बशर्ते वो कुछ ऐसा ही हो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह काफी कमाल का संगम है.


आपको बता दें कि इस बेहतरीन जिम और आर्ट पार्क के संगम का अनुभव गोवा के सरणदीप्ती आर्ट फेस्टिवल में लिया जा सकता है.


इसे भी पढ़ें- Dance Video: 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर अंकल ने ऐसा मचाया धमाल, लोग बोले- छा गये चचा