Maharashtra News: मुंबई से गुवाहाटी ट्रेन से जा रही एक बारात को कोलकाता के हावड़ा के पास एक अजीब संकट का सामना करना पड़ा. ट्रेन जब हावड़ा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर थी, तो बारात ल जाने वाले को एहसास हुआ कि उनके साथ बहुत सारे बुजुर्ग और बच्चे भी हैं, जो जल्दी-जल्दी में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाकर दूसरी ट्रेन पकड़ पाने में सक्षम नहीं है.


ऐसे में बारात दल के प्रमुख चंद्रशेखर बाघ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक और सीनियर डीसीएम हावड़ा से मदद की अपील की. ऐसे में दोनों अधिकारियों ने हावड़ा स्टेशन पर अपने कर्मचारियों को जरूरी सहायता देने का निर्देश दिया.


इसके बाद जैसे ही गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर एक विशेष कॉरिडोर बनाया और सभी 35 बारातियों को कम समय में प्लेटफार्म संख्या 21 न्यू परिसर से प्लेटफार्म संख्या 9 ओल्ड कंपलेक्स तक पहुंचाने में मदद की.


बारातियों ने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को किया धन्यवाद
रेलवे कर्मचारियों ने बुजुर्ग बारातियों के लिए चार बैटरी ऑपरेटेड कार्ट और व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की. इस दौरान एक दर्जन से अधिक रेलवे कर्मचारी बारातियों की मदद में जुटे रहे.


रेलवे स्टेशन पर की गई विशेष व्यवस्था के चलते बाराती 12345 सारीघाट एक्सप्रेस को पकड़ने में सफल रहे और निर्धारित समय पर दुल्हन के घर पहुंच गए. इसके बाद बाराती चंद्रशेखर बाग ने एक्स पर रेल मंत्री, रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: 'धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर...', आदित्य ठाकरे का विरोधियों पर तीखा हमला