Maharashtra News: बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने 11 अप्रैल को मुंबई सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. सोमैया और उनके बेटे पर 2013-14 में INS विक्रांत को बचाने के लिए चलाए गए कैंपेन के दौरान इकट्ठे हुए पैसे की हेराफेरी करने का मामला दर्ज है. पुलिस ने उन्हें आज पूछताछ के लिए तलब किया है. INS विक्रांत मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के सवाल उठाने के बाद  बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. 


आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी


किरीट सोमैया ने इस मामले पर कहा था कि एक भी सबूत शिकायतकर्ता ने पेश नहीं किया है बावजूद इसके उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. संजय राउत इससे पहले 17 तरह के आरोप लगा चुके हैं लेकिन एक भी सबूत पेश नहीं कर पाए हैं. 


मुंबई के बाद अब गुजरात में मिला कोरोना के XE वेरिएंट का मरीज, जारी किया गया अलर्ट


INS विक्रांत मामले में शिवसेना नेता संजय राउत और बीजेपी के नेता किरीट सोमैया के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने 2 दिनों पहले बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर INS विक्रांत के लिए जमा किए गए पैसे गबन करने का आरोप लगाया था.


420 और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज


संजय राउत का दावा है कि यह रकम 57 करोड़ रुपये है. राउत के सवालों का जवाब देते हुए किरीट सोमैया ने कहा था कि साल 2013 में 35 मिनट के आंदोलन में इतनी बड़ी रकम कैसे जमा हो सकती है? यह आंदोलन प्रतीकात्मक तौर पर किया गया था. 


आपको बता दें के INS विक्रांत मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के सवाल उठाने के बाद और चेंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ 420 और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हो चुकी है.


Maharashtra: Enforcement Directorate ने कैसे और क्यों बढ़ाई NCP-Shiv Sena-Congress Leaders की चिंता?