Mumbai News: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शहर की एक इमारत को निरीक्षण नोटिस जारी किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शहर की युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कम्बोज का भी फ्लैट है.


कम्बोज ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘चूंकि मेरे खिलाफ कोई झूठा मामला दर्ज नहीं किया जा सका, इसलिए आज मेरे घर पर बीएमसी का नोटिस भेजा गया है.’’ कम्बोज ने हाल ही में शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ कुछ आरोप लगाए थे.






शिवसेना शासित बीएमसी ने मुंबई नगर निगम अधिनियम-1988 के प्रावधानों के तहत उपनगरीय सांताक्रूज में ‘खुशी प्राइड बेलमोंडो’ इमारत को नोटिस जारी किया. बीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार, नोटिस भवन के मालिक/ कब्जेदार/ अध्यक्ष/ सचिव को जारी किया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘नोटिस पूरी इमारत को भेजा गया है, ना कि किसी विशिष्ट फ्लैट के मालिक को.’’


अधिकारी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि यह निरीक्षण कब किया जाएगा. इससे पहले, बीएमसी ने केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता नारायण राणे के जुहू इलाके में स्थित बंगले को कथित अनधिकृत परिवर्तन करने को लेकर नोटिस जारी किया था और परिसर का निरीक्षण भी किया था.


यह भी पढ़ें


Mumbai News: अब BMC सीसीटीवी कैमरों से रखेगी सड़क निर्माण कार्यों पर नजर, गुणवत्ता की भी होगी जांच


Andheri News: पत्रकार की शिकायत पर कोर्ट ने Salman Khan और उनके बॉडीगर्ड को जारी किया समन, लगा है बदसलूकी का आरोप


Shaheed Diwas: आदित्य ठाकरे ने शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हैं सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक