International Traitors Day: शिवसेना आज मनाएगी 'गद्दार दिवस', मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट और NCP को दी चेतावनी
Uddhav Thackeray on International Traitors Day: आज उद्धव ठाकरे और एनसीपी ने 'गद्दार दिवस' मनाने का फैसला किया है. इसे लेकर अब मुंबई पुलिस ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है.
NCP on International Traitors Day: शिवसेना (यूबीटी) आज 'गद्दार दिवस' मना रही है. एनसीपी आज के दिन को गद्दार दिवस के रूप में मनाने जा रही है. हालांकि मुंबई पुलिस ने ऐसे किसी भी दिन को मनाए जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही मुंबई पुलिस की ओर से ठाकरे ग्रुप के पदाधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है. ANI के अनुसार, मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी के कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित नहीं करने की चेतावनी दी है. तत्कालीन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 विधायकों के पार्टी छोड़ने के एक साल बाद दोनों पार्टियां आज "अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस" के रूप में विरोध करने जा रही हैं.
मुंबई पुलिस ने उद्धव गुट और एनसीपी को जारी किया नोटिस
एबीपी माझा के अनुसार, एकनाथ शिंदे की बगावत को आज एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण शिवसेना में विभाजन हो गया था. एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना छोड़ दी थी. आज उनका एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर आज उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी 'गद्दार दिवस' मानाने जा रही है.
होगी कानूनी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर ठाकरे गुट और एनसीपी कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. लेकिन इससे कानून व्यवस्था की समस्या पैदा न हो इसके लिए मुंबई पुलिस द्वारा ठाकरे समूह के शाखा प्रमुख समेत पूर्व पार्षदों और कुछ नेताओं को नोटिस भेजा है. मुंबई पुलिस ने इस तरह के किसी भी दिन समारोह पर रोक लगा दी है. इस नोटिस में निर्देश दिया गया है कि यदि यह दिवस मनाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एकनाथ शिंदे की बगावत के एक साल पूरे होने के मौके पर शिवसेना आज को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगी. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने हर तालुका स्तर पर गद्दार दिवस मनाने का आदेश दिया है. शिवसेना स्थापना दिवस के मौके पर उद्धव ठाकरे और शिंदे-फडणवीस विश्वासघात को लेकर एक-दूसरे की आलोचना कर चुके हैं. कल राज्यव्यापी खेमे में उद्धव ठाकरे ने बगावत को लेकर शिंदे की आलोचना की थी. शिंदे-फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे असली गद्दार हैं.
इसे भी पढ़ें: Adipurush: 'क्या सेंसर बोर्ड सो रहा था?', फिल्म आदिपुरुष को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, की बैन की मांग