International Women's Day 2022: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (MTDC) ने 6 से 10 मार्च तक महिलाओं और उनके परिवार के लिए पर्यटक आवास में रूम बुक कराने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Tourism Minister Aaditya Thackeray) ने महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए रियायत देने की पहल की थी. एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक जयश्री भोज ने बताया कि ये रियायतें केवल कमरे पर मिलेगी. रेस्तरां में नाश्ते, दोपहर और रात के खाने पर ये छूट लागू नहीं होगी.
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान महिला मेहमानों का विशेष स्वागत किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि पर्यटन विभाग की आईटी शाखा ने पर्यटक आवास प्रबंधकों के लिए वेबसाइट पर आवश्यक प्रोमो कोड प्रदान किए हैं, ताकि महिला मेहमानों के लिए 50 प्रतिशत छूट में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. पुणे एमटीडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक हराने ने कहा कि निगम के किराए पर लिए गए पर्यटक आवास के लिए प्रोमो कोड लागू नहीं थे.
8 मार्च को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत की छूट सिर्फ कमरे के लिए मान्य है और अतिरिक्त बिस्तरों के साथ-साथ सम्मेलन हॉल, लॉन आदि पर ये छूट लागू नहीं है. आपको बता दें पूरी दुनिया में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने और अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 1996 से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को एक स्पेशल थीम के साथ मनाना शुरू किया. इस बार संयुक्त राष्ट्र ने "एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता (Gender equality today for a sustainable tomorrow)" थीम तय किया है.
ये भी पढ़ें-