Mumbai : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को है लेकिन इससे पहले एक प्रमुख पहल में मुंबई मेट्रो ने शुक्रवार को घोषणा की कि महिला कर्मचारियों को सशक्त बनाने के लिए उसके दो स्टेशन अब सभी स्तरों पर पूरी तरह से महिला कर्मचारियों से संचालित हैं. लाइन 2ए पर अकुरली और लाइन 7 पर एकसार स्टेशन हैं, जो इस साल जनवरी में पूरी तरह से शुरू हुए हैं. ये मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (Mumbai Metropolitan Region Development Authority) और महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉपोर्रेशन लिमिटेड (Maha Mumbai Metro Operation Corporation Limited) की ऐतिहासिक पहल का हिस्सा हैं.
दोनों स्टेशनों पर है महिला कर्मचारियों की 76 सदस्यीय टीम
दोनों स्टेशनों को अब सभी महिला कर्मचारियों की 76 सदस्यीय टीम की ओर से नियंत्रित किया जा रहा है, जिसमें स्टेशन प्रबंधक से लेकर वहां तैनात सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. वे तीन पारियों में काम कर रही हैं और सभी कर्तव्यों का पालन कर रही हैं, जिसमें स्टेशन नियंत्रक, टिकट बिक्री अधिकारी, शिफ्ट सुपरवाइजर, कस्टमर केयर अधिकारी, सुरक्षा, हाउसकीपिंग आदि शामिल हैं. ये इन दोनों स्टेशनों के कुशल, सुरक्षित और स्वच्छ कामकाज को सुनिश्चित करती हैं.
मुंबई मेट्रो में कुल 958 महिलाएं करती हैं अलग-अलग काम
मुंबई मेट्रो ने कहा कि वह पूरे नेटवर्क पर महिलाओं के लिए अलग चेंजिंग रूम, नामित महिला कोच, वॉशरूम और एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर बनाकर महिलाओं के लिए सुरक्षित कामकाजी माहौल प्रदान करने का इच्छुक है. संचालन कर्मचारियों के अलावा, मुंबई मेट्रो में कुल 958 महिलाएं हैं जो मानव संसाधन, रखरखाव, प्रशासन में काम करती हैं, जिसमें आउटसोर्स कर्मचारी भी शामिल हैं. इन पहलों का उद्देश्य परिवहन उद्योग में महिलाओं के योगदान को पहचानना, लैंगिक विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देना, उनकी क्षमताओं को उजागर करना और अधिक महिलाओं को समानता के साथ करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है.एक अधिकारी ने कहा कि यह एकसार और अकुरली स्टेशनों पर एक स्थायी सुविधा होगी, और यह आगामी महिला दिवस समारोह को चिन्हित करने तक सीमित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इसी तरह की और भी महिला-हितैषी पहल की जा सकती है, जिससे लाखों महिला यात्रियों को हर समय मुंबई मेट्रो ट्रेनों में यात्रा करने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें :-Maharashtra: होली से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शिंदे सरकार का तोहफा, मानदेय बढ़ाने का एलान