International Yoga Day 2024: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का अनोखा योग, वीडियो वायरल, शख्स ने कहा- 'गो फैट गो...'
International Yoga Day: महाराष्ट्र समेत देशभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज महाराष्ट्र समेत देश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग दिवस के मौके पर आज देश के कोने-कोने में लोग योग कर रहे हैं. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया.
इस दौरान रामदास अठावले का योग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो अनोखे अंदाज में योग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने रामदास अठावले के ही स्टाइल में लिखा, "आज हम करेंगे योगा, आज हम करेंगे योगा...क्योंकि क्या पता कल क्या होगा." दूसरे यूजर ने लिखा, "अठावले जी आपको योगा करने की क्या जरुरत, बस बोलिए...गो फैट गो."
योग करते रामदास अठावले का वीडियो
#WATCH | Mumbai: Union Minister Ramdas Athawale performs Yoga, on the occasion of International Day of Yoga. pic.twitter.com/GIPR4KBa6g
— ANI (@ANI) June 21, 2024
इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण है... मैं देश के लोगों से प्रतिदिन योग का अभ्यास करने का आग्रह करता हूं."
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी योग किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को लोगों से योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की.
शिंदे ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मरीन ड्राइव इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाबा रामदेव ने योग को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाया है.' उन्होंने कहा, ''नागरिकों को योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए. हर किसी को रोजाना योग करना चाहिए, केवल एक दिन नहीं.'' बीजेपी की नेता शाइना एनसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नगर आयुक्त भूषण गगरानी भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News: CM अरविंद केजरीवाल की बेल पर संजय राउत बोले, 'अब देखना होगा कि क्या...'