Badlapur News: बदलापुर शहर में 24 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. हालांकि बदलापुर रेलवे स्टेशन पर अभी भी पुलिस की मौजूदगी है. बदलापुर में मंगलवार को हुए आंदोलन को देखते हुए सोशल मीडिया पर संदेशों या वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थी.


महाराष्ट्र की डीजीपी ने दिया ये आश्वासन
बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले के आलोक में महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला ने बुधवार को कहा कि पुलिस बल सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने को लेकर प्रतिबद्ध है.


‘एक्स’ पर डीजीपी महाराष्ट्र के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किए गए एक बयान में शुक्ला ने कहा कि बदलापुर मामले की जांच तत्परता से की जा रही है. शुक्ला ने कहा, ‘‘हम निर्दोष बच्चियों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’’


फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला
डीजीपी ने महानिरीक्षक (आईजी) स्तर की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन सहित अन्य कदमों का उल्लेख किया. डीजीपी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और त्वरित सुनवाई के लिए आरोप पत्र दाखिल करने के बाद ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ में मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.


उन्होंने कहा कि मामले में प्रख्यात वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और शिवसेना (यूबीटी) की महिला शाखा की सदस्यों ने राज्य पुलिस मुख्यालय में डीजीपी शुक्ला से मुलाकात की और बदलापुर मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में ACB की बड़ी कार्रवाई, महिला शिक्षा अधिकारी और ग्राम पंचायत कर्मचारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार