Mumbai News: मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस सत्र में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे, जिसके लिये टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गयी है. आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है.


मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा. आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा.’’


विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे.’’ आईपीएल में दो नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे.


लीग चरण के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और टिकटों का विशेष अधिकार हासिल करने वाले बुकमाइशो पर शुरू हो गयी है. सबसे कम कीमत की टिकट 800 रुपये की है.


यह भी पढ़ें


Mumbai News: अब BMC सीसीटीवी कैमरों से रखेगी सड़क निर्माण कार्यों पर नजर, गुणवत्ता की भी होगी जांच


Andheri News: पत्रकार की शिकायत पर कोर्ट ने Salman Khan और उनके बॉडीगर्ड को जारी किया समन, लगा है बदसलूकी का आरोप


Shaheed Diwas: आदित्य ठाकरे ने शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हैं सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक