Phone Tapping Case: फोन टैपिंग मामले में IPS रश्मि शुक्ला ने दूसरी बार कराए बयान दर्ज
Phone Tapping Case: मुंबई पुलिस ने बुधवार को कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी और राज्य की पूर्व खुफिया प्रमुख रश्मि शुक्ला का दो घंटे से अधिक समय तक बयान दर्ज किया.
Phone Tapping Case: मुंबई पुलिस ने बुधवार को कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी और राज्य की पूर्व खुफिया प्रमुख रश्मि शुक्ला का दो घंटे से अधिक समय तक बयान दर्ज किया. वह इससे पहले 16 मार्च को यहां कोलाबा पुलिस के सामने भी पेश हुई थीं. बुधवार को शुक्ला अपने वकील के साथ करीब 11 बजे दक्षिण मुंबई के कोलाबा थाने पहुंचीं और दोपहर करीब एक बजे वहां से निकलीं.
कोलाबा पुलिस ने शुक्ला के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव जैन की शिकायत पर भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जैन ने शुक्ला पर शिवसेना सांसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एकनाथ खड़से के फोन नंबर निगरानी में डालने का आरोप लगाया था.
Maharashtra | IPS officer Rashmi Shukla reaches Colaba police station in Mumbai to record her statement for the second time in the phone tapping case.
— ANI (@ANI) March 23, 2022
The court has given relief to Rashmi Shukla till April 1st and asked her to cooperate in the investigation. pic.twitter.com/BqlHMetu0W
पुलिस ने पहले कहा था कि कथित अवैध फोन टैपिंग तब हुई, जब शुक्ला राज्य के खुफिया विभाग (एसआईडी) की प्रमुख थीं. बंबई उच्च न्यायालय ने हाल ही में मुंबई पुलिस को शुक्ला के खिलाफ एक अप्रैल तक कोई भी कठोर कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया था. अदालत ने शुक्ला को 16 और 23 मार्च को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच पुलिस के सामने पेश होने को भी कहा था.
यह भी पढ़ें
Mumbai News: अब BMC सीसीटीवी कैमरों से रखेगी सड़क निर्माण कार्यों पर नजर, गुणवत्ता की भी होगी जांच