(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai New Police Commissioner: विवेक फनसालकर ने संभाली मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर की कमान, संजय पांडे हुए रिटायर
Vivek Phansalkar: आईपीएस अधिकारी विवेक फनसालकर ने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाल लिया है. इससे पहले पुलिस आवास और कल्याण निगम के महानिदेशक और एमडी के रूप में काम कर रहे थे.
Mumbai New Police Commissioner Vivek Phansalkar: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार 29 जून को वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विवेक फनसालकर को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया. इसके बाद आईपीएस अधिकारी फनसालकर ने आज गुरुवार को मुंबई के नए पुलिस कमिश्रर के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की जगह ली है जो जो गुरुवार को रिटायर हुए. विवेक फनसालकर 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं, जो पहले पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के महानिदेशक और प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने 2018 से ठाणे के आयुक्त और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख के रूप में भी कार्य किया.
विवेक फनसालकर ने अपने लंबे करियर में, ठाणे पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त डीजीपी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आतंकवाद विरोधी दस्ते, मुंबई में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध और प्रशासन), भारतीय कपास निगम के निदेशक सतर्कता, पूर्व राज्यपाल के एडीसी के रूप में कार्य किया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान सड़क जाम को कम करने को लेकर उनके काम की सराहना की गई है. माना जाता है कि फनसालकर यातायात के बारे में अच्छी जानकारी रखते थे.
Eknath Shinde Profile: कभी ऑटो चलाते थे एकनाथ शिंदे, आज शाम लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ
वहीं संजय पांडे इससे पहले महाराष्ट्र के डीजीपी भी थे और उनके कार्यकाल में विपक्षी नेताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए. उस दौरान आईपीएस रश्मि शुक्ला फोन टैपिंग का मामला सुर्खियों में आया था. इसके अलावा संजय पांडे के सीपी मुंबई के कार्यकाल के दौरान, साइबर सेल ने फोन टैपिंग मामले में देवेंद्र फडणवीस का बयान दर्ज किया था. अब मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने गुरुवार को राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से विदाई ली.