IRCTC Tirupati Tour Package: तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो चुनें इंडियन रेलवे का ये पैकेज, जानें कितना आएगा खर्च
IRCTC Blissful Tirupati Ex Mumbai: मुंबई से तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन पैकेज का चुनाव कर सकते हैं. जानें इसकी विशेषताएं और कीमत.
आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी का मंदिर वहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से है. दूर-दराज से लोग इस मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं. यही नहीं यहां दर्शनों को लिए स्लॉट बुकिंग होती है और एडवांस में बुकिंग करानी होती है तब जाकर दर्शन मिलते हैं. अगर आप भी विष्णु देवता को पूर्णत: समर्पित इस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शनों को लिए महाराष्ट्र से जाना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे के इस पैकेज का चुनाव कर सकते हैं.
विष्णु भगवान को नॉर्थ इंडिया में बालाजी के नाम से जानते हैं जबकि साउथ में उन्हें गोविंदा बुलाते हैं. ये मंदिर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है जहां के दर्शनों की विशेष मान्यता है. आइए जानते हैं आप कैसे आईआरसीटीसी के पैकेज – ब्लिसफुल तिरुपति एक्स-मुंबई पैकेज का चुनाव कर सकते हैं.
पैकेज डिटेल –
ये पैकेज एक रात और दो दिन का है. इसके लिए मुंबई से चेन्नई की फ्लाइट जाएगी और वापसी भी ऐसे ही होगी. 26 फरवरी से ये पैकेज शुरू होगा जिसका बुकिंग खुल चुकी है. 26 मार्च तक कई तारीखों पर बुकिंग करायी जा सकती है. पहले दिन मुंबई से चेन्नई पहुंचेंगे और होटल में रुकेंगे. यहां के श्री कालहस्ती (भगवान शिव) मंदिर और तिरुचनुरु (देवी श्री पद्मावती) मंदिर के दर्शन के बाद रात यहीं होटल में रुकेंगे. आज मील में लंच और डिनर मिलेगा.
अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद होटल छोड़ देंगे और बाला जी के दर्शन के लिए निकलेंगे. यहां लंच आपको खुद करना है. यहीं से आपको चेन्नई एयरपोर्ट छोड़ दिया जाएगा, जहां से आप मुंबई की वापसी की फ्लाइट ले सकते हैं.
क्या-क्या शामिल है पैकेज में –
इस पैकेज में वापसी की फ्लाइट की टिकट शामिल है. एक रात का तिरुपति में होटल एकोमडेशन मिलेगा और एक डिनर और एक ब्रेकफास्ट दिया जाएगा. दर्शन के पास मिलेंगे और साइट सीइंग के लिए ट्रैवलर उपलब्ध कारया जाएगा.
क्या है कीमत –
अकेले ट्रैवल करने पर आपको कंफर्ट क्लास में ये पैकेज मिलेगा 16,100 रुपए में. डबल ऑक्यूपेंसी होने पर कीमत 14,400 रुपए हो जाएगी. इसी तरह तीन लोगों के होने पर कीमत 14,300 रुपए प्रति व्यक्ति हो जाएगी. विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर जाएं. यहां महाराष्ट्र की बहुत सी जगहों के हेल्प सेंटर के नंबर और ईमेल दिए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: