Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: एनसीपी नेता अमोल मिटकरी (Amol Mitkari) ने अपने एक बयान से इस अटकलबाजी को तेज कर दिया है कि अगर महायुति के घटक दल विधानसभा की 100-100 सीटें मांगते हैं तो फिर सभी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ सकती हैं. दरअसल मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मिटकरी ने कहा कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में ऐसी मांग को रखना व्यवहारिक नहीं होगा.


सत्तारूढ़ महायुति में अजित पवार की एनसीपी, बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना है. एनसीपी प्रवक्ता और विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने कहा कि अगर  आगामी चुनाव में हर पार्टी विधानसभा की 100 सीटें मांगती हैं तो पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी. विधानसभा में 288 सीटें हैं और केवल 55 सीटें देना पार्टी के लिए अस्वीकार्य होगा.


मिटकरी पर लगाम लगाए एनसीपी- बीजेपी
वहीं, विधान परिषद में बीजेपी के विधायक दल के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि मिटकरी पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगाम लगानी चाहिए. पार्टी प्रमुख या प्रदेश अध्यक्ष को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या मिटकरी को इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार है. दरेकर ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शीर्ष नेताओं के बीच होगी. 


पुणे पोर्शे हादसे के बाद भी मिटकरी ने बीजेपी पर किया था हमला
बता दें कि पुणे पोर्शे दुर्घटना मामले में भी मिटकरी ने बीजेपी को घेरा था. मिटकरी ने इशारों में कहा था कि इस तरह की घटना उस वक्त भी हुई थी जब बीजेपी के नेता और राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल पुणे जिले के गार्जियन मिनिस्टर थे. वहीं, बीजेपी ने मिटकरी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे बयान देने को लेकर एनसीपी को उन्हें आगाह करना चाहिए. मिटकरी ने हाल ही में विधानसभा चुनाव के लिए प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन करने की वकालत की थी. हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है.


ये भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र में मनुस्मृति के लिए कोई स्थान नहीं, गलतफहमी फैलाने की...’, अजित पवार का विपक्ष पर हमला