Shambhuraj Desai Statement: शिवसेना सांसद संजय के अजित पवार पर दिए गए बयान के बाद महाराष्ट्र के मंत्री ने पलटवार किया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा, 'संजय राउत NCP में चले गए क्या? वे NCP के प्रवक्ता हों वैसे बात कर रहे हैं. अजित पवार NCP के नेता हैं यह बात उनकी पार्टी के प्रवक्ता बोलंगे. जहां तक अजित पवार का विषय है वह उनके लोग बोलेंगे. अजीत पवार अगर कोई निर्णय लेंगे तो वे खुद सामने आकर बताएंगे.


क्या बोले शंभूराज देसाई?
पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि विधानसभा में विपक्ष के नेता और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार बीजेपी या शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. अजित पवार को लेकर बीजेपी नेता और शिवसेना शिंदे गुट के विधायक लगातार अलग-अलग बयान दे रहे हैं. इस बीच, इस बीच अजित पवार के भाजपा में शामिल होने या महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि अगर उनके जैसा कोई महागठबंधन में आता है तो हम उसका स्वागत करेंगे.






पार्टी में शामिल होने पर कही ये बात
शंभूराज देसाई ने कहा कि बीजेपी और हमने (शिवसेना-शिंदे ग्रुप) 200 से ज्यादा सीटें जीतने (200 से ज्यादा विधायक चुनकर) का लक्ष्य रखा है. अगर अजित पवार जैसा कोई इसमें आता है तो उसका स्वागत है. हमारे पास भाजपा, शिवसेना, आरपीआई, अन्य सहयोगियों और निर्दलीय उम्मीदवारों का महागठबंधन है. हम इस गठबंधन को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. किसी और के आने का स्वागत है.


ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: 'CBI, ED या EOW का दबाव डालकर NCP तोड़ने की कोशिश', संजय राउत का बीजेपी पर बड़ा हमला