Kolhapur Violence News: संभाजीनगर में कोल्हापुर हिंसा पर सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, कोल्हापुर की स्थिति अब नियंत्रण में है. कोल्हापुर की जनता इसमें शामिल नहीं थी. मुझे जानकारी है कि स्थिति खराब करने के लिए कोल्हापुर के बाहर से लोग लाए गए थे. राज्य के गृह मंत्री से मेरा आह्वान है कि अगर आपके पास इंटेलिजेंस नहीं है तो आप हमसे जानकारी ले लीजिए...आप हिंदुत्व की बात करते हैं तो क्या आपका हिंदुत्व इतना कमजोर है कि किसी शहर में किसी की फोटा कार्यक्रम में उछाल दिया तो आपका हिंदुत्व खतरे में आ गया.


संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि औरंगजेब और टीपू सुल्तान पर हाल ही में विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने वाले लोगों पर देशद्रोह के आरोप लगाए जाने चाहिए. राउत ने आगे कहा कि औरंगजेब के 'भक्तों' को राज्य के साथ-साथ देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें 'पाकिस्तान जाना चाहिए'.






औरंगजेब पर दिया बड़ा बयान
संजय राउत ने कहा, “आज मैं संभाजी नगर (जिसे पहले औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था) से बोल रहा हूँ. यह वह जगह है जहां हमने औरंगजेब को दफनाया है. अगर औरंगजेब के कोई भक्त हैं और अगर वे औरंगजेब की फोटो दिखा रहे हैं और नाच रहे हैं तो उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें तुरंत पाकिस्तान चले जाना चाहिए. यह हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना का रुख था और हम इस पर अडिग हैं.


ये भी पढ़ें: Kolhapur News: कोल्हापुर में सामाजिक कुरीतियों पर समय रहते नकेल कसे पुलिस, मुस्लिम संगठन ने की ये अपील