Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव 2024 का परिणाम शनिवार को आ गया, लेकिन उसमें इस्लामी प्रचारक और मौलवी सज्जाद नोमानी द्वारा चुनाव के दौरान जारी किए गए फतवे का असर नहीं दिखा. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सज्जाद नोमानी का एक वीडियो वायरल हुआ था. वह वीडियो में वह मुस्लिम समुदाय से कांग्रेस-सेना-एनसीपी गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए दिखाई दिए थे. 


अब भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हाल ही में सज्जाद नोमानी ने बीजेपी का समर्थन करने वाले मुसलमानों के बहिष्कार का फतवा जारी किया था. 


दिल्ली पुलिस ने यह मामला उस समय दर्ज किया जब शनिवार को महाराष्ट्र चुनाव के रुझान सामने आ गए है. रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित पवार गुट की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की पूरी संभावना है. 
 
बीजपी के नेता ने मौलवी मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, कि उन्होंने केंद्र में बीजेपी सरकार का समर्थन करने वाले मुसलमानों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान करते हुए "फतवा" जारी किया था. सिद्दीकी ने पुलिस को बताया है कि कथित तौर पर यह भी कहा है कि ऐसे लोगों को इस्लाम के दायरे से बाहर माना जाना चाहिए. 


'जान से मारने की मिल रही ध​मकियां'


वह वीडियो में कथित तौर पर बीजेपी के मुस्लिम समर्थकों का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि उन्हें अपना नाम बदलकर "घनश्याम" रख लेना चाहिए, जो समुदाय से उनके बहिष्कार का संकेत है. जमाल सिद्दीकी  ने दावा किया है कि इस "फतवे" के कारण भगवा पार्टी से जुड़े मुसलमानों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़े हैं, जिसमें धमकियां, सामाजिक अलगाव और गालियां शामिल हैं. 


जमाल सिद्दीकी के मुताबिक, "फतवे के बाद लोगों ने शुक्रवार की नमाज के दौरान और निजामुद्दीन दरगाह जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मुझसे बात करना बंद कर दिया है. मुझे सोशल मीडिया पर गालियां दी जाने लगी हैं. लोग मेरा बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि उनका पीछा किया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उनका और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं का जीवन मुश्किल होता जा रहा है.


संजय राउत का बहुत बड़ा दावा, 'एकनाथ शिंदे नहीं होंगे CM, दिल्ली में हो गया फैसला'