Maharashtra CM: जगद्गुरु सूर्याचार्य कृष्णदेवनंद गिरी महाराज ने एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, बोले- 'अगर सत्ता में रहना है तो...'
Maharashtra CM News: द्वारका सूर्यपीठ गुरुस्थान मुरली आश्रम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु सूर्याचार्य कृष्णदेवनंद गिरी महाराज ने कहा कि एकनाथ शिंदे फिर से सीएम बने यह मेरी इच्छा है.
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से द्वारका सूर्यपीठ गुरुस्थान मुरली आश्रम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु सूर्याचार्य कृष्णदेवनंद गिरी महाराज ने उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कृष्णदेवानंद गिरि महाराज ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है इसलिए मैं उनको देखने आया हूं.
उन्होंने कहा, "वह फिर से मुख्यमंत्री बने यह मेरी इच्छा है. उनको आशीर्वाद देने आया हूं. हमारी यही मांग है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने और ज्वलंत हिंदुत्व के साथ महाराष्ट्र राज्य को आगे बढ़ाएं. मुख्यमंत्री पद का सबसे बड़ा चेहरा एकनाथ शिंदे हैं. अगर सत्ता में रहना है तो एकनाथ शिंदे को साथ लेना होगा."
गांव में अचानक एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत
बता दें दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक के बाद शुक्रवार (29 नवंबर) को एकनाथ शिंदे सतारा अपने गांव चले गए थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. तबीयत में कुछ सुधार होने के बाद वह रविवार को मुंबई वापस लौटे. कई दिनों के सस्पेंस के बाद एकनाथ शिंदे ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करेंगे.
हालांकि, इसके बाद भी अब तक किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन हालिया घटनाक्रम से देवेंद्र फडणवीस के बारे में सबसे स्पष्ट अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को घोषणा की कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में होगा. बावनकुले ने यह भी बताया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की. बीजेपी ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की.