कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति ने यूं दी बधाई, शायरी का किया जिक्र
Imran Pratapgarhi News: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का आज 6 अगस्त को जन्मदिन है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी शायरी की तारीफ की.
Jagdeep Dhankhar On Imran Pratapgarhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार (6 अगस्त) को कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे माननीय संसद सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी को बधाई देते हुए खुशी हो रही है. इस पर सभी सदस्यों ने भी उनकी बात का समर्थन किया और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सबका अभिवादन स्वीकार किया.
उन्होंने आगे कहा, ''इमरान प्रतापगढ़ी इस सदन के विशिष्ट सदस्य हैं और जुलाई 2022 से कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है. इमरान प्रतापगढ़ी अपने प्रभावशाली और प्रेरक कविता के लिए जाने जाते हैं.''
उपराष्ट्रपति ने कहा, ''उनमें कविता और शायरी करने की प्रभावशाली क्षमता है. उन्हें 2016 में उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा यश भारती अवॉर्ड भी मिला. उनकी कविता बड़े पैमाने पर लोगों, खासकर युवाओं को प्रभावित करती है. उनमें अपनी कविता और शायरी के माध्यम से राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने में खास क्षमता है. इस सदन की ओर से उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.''
महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हिंदी में मास्टर की डिग्री ली है. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा प्राप्त किया है. वो अगस्त 2023 से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोर्ट के मेंबर हैं. कॉमर्श और इंडस्ट्री मंत्रालय में कंसल्टेटिव केमेटी के सदस्य हैं.
इसके साथ ही सितंबर 2022 से जून 2024 तक वो स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण को लेकर बनी कमेटी के मेंबर रहे हैं. जुलाई 2022 में कांग्रेस से राज्यसभा के लिए चुने गए.
इमरान प्रतापगढ़ी को कविता लिखने का शौक अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही लगा. वो अक्सर कवि सम्मेलनों और मुशायरों में हिस्सा लेते रहे हैं. 'मदरसा और दायरों में सिमट के आया है' जैसी कविताओं से वो काफी मशहूर हुए. वो कवि और प्रभावशाली शायर के साथ ही बेजोड़ वक्ता भी है.
ये भी पढ़ें: