Jaipur Mumbai Train Firing: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप एक चलती ट्रेन (जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन, 12956) में  चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर तड़के करीब पांच बजे जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सवार आरपीएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) तथा तीन अन्य यात्रियों की हत्या कर दी.  महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है.


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अधिकारी ने बताया कि चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी. उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी. मीरा रोड में पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को पकड़ लिया.


डीआरएम ने दिया ये बयान
डीआरएम नीरज वर्मा का कहना है, "सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एक आरपीएफ कांस्टेबल, जो एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर था, ने गोली चला दी...चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है...हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. परिवारों को बुलाया गया है." संपर्क किया गया है. अनुग्रह राशि दी जाएगी." इस मामले में डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचित कर दिया गया है.


एबीपी माझा के अनुसार, जैसे ही यह ट्रेन राजस्थान से महाराष्ट्र के पालघर में दाखिल हुई, इस ट्रेन में फायरिंग हो गई. इस गोलीबारी में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि कुछ यात्री घायल हुए हैं. जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की जांच कर रही है. गोलीबारी के बाद पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल यह मुंबई सेंट्रल में प्रवेश कर चुका है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'जांच का नया छलावा', उद्धव ठाकरे गुट ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस पर लगाए ये आरोप