महाराष्ट्र चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, 5 करोड़ रुपये से अधिक का सोना-चांदी किया जब्त
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जलगांव पुलिस और स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और चांदी जब्त कर लिया.
Jalgaon Police Seized Gold And Silver: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सड़कों पर लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. इस बीच जलगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद किया है. इसकी कीमत में बाजार में 5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
जलगांव पुलिस और स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान ये कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने जांच करते हुए 5 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और चांदी जब्त कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
#WATCH | Maharashtra | Jalgaon Police and Local Crime Branch seized gold and silver worth more than Rs 5 crores while conducting a check under the view of Maharashtra Assembly elections. Further investigation underway.
— ANI (@ANI) November 17, 2024
(Visuals Source: LCB) pic.twitter.com/JQA0lFXExx
नागपुर में भी करोड़ों का सोना-चांदी जब्त
इससे पहले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच शनिवार (16 नवंबर) को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने नागपुर में करीब 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया था. आभूषणों और अन्य रूप में सोना गुजरात की कंपनी सीक्वल लॉजिस्टिक्स द्वारा ले जाया जा रहा था, तभी टीम ने उसे दबोच लिया.
आचार संहिता लागू होने के बाद से कई जगह कार्रवाई
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से कई जगहों पर कैश, ड्रग्स और शराब भी पकड़ी जा रही है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने ठाणे जिले के 18 निर्वाचन क्षेत्रों से 27.68 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है. एक अधिकारी ने रविवार (17 नवंबर) को यह जानकारी दी.
जिला प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक 15 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद से अधिकारियों ने 15.59 करोड़ रुपये नकद, 3.01 करोड़ रुपये की शराब, 1.79 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 23.26 लाख रुपये के आभूषण और कीमती सामान और मुफ्त वितरण के लिए रखी गई 7.05 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
'अश्लील इशारे किए, मुझ पर थूका गया...', नवनीत राणा ने बताया जनसभा में क्या-क्या हुआ?