Jalna: महाराष्ट्र के जालना में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया जहां कथित तौर पर शराब के नशे में एक व्यक्ति एक 100 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद उसने मांग की कि उसकी पत्नी को उसके मायके से वापस बुलाया जाए, तभी वह टावर से नीचे उतरेगा. गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गणपत बकल के रूप में हुई शख्स की पहचान
यह घटना बुधवार को बदनापुर तहसील के दाभडी गांव में हुई, वहीं शख्स की पहचान गणपत बकल के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा गांव टावर के चारों ओर खड़ा हो गया. गांव वालों ने दमकल और पुलिस विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने शख्स को आश्वासन दिया कि वे उसकी पत्नी को वापस बुला देंगे और घरेलू विवाद को सुलझाने का प्रयास करेंगे. इसके बाद शख्स टावर से नीचे आ गया.
चार घंटे तक चला शख्स का हाई वोल्टेज ड्रामा
पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शख्स शराब के नशे में था और पूरे चार घंटे बाद पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद वह नीचे आया. इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने वाले चश्मदीदों ने कहा कि इस दृश्य को देखने के बाद हमें 1970 की सुपरहिट फिल्म शोले की याद आ गई, जिसमें धर्मेंद्र बसंती से शादी करने की जिद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. उन्होंने कहा कि फिल्म और इस दृश्य में अंतर ये था कि वीरू चाहते थे कि बसंती के परिवार वाले उनसे शादी के लिए हां कर दें जबकि यह शख्स अपने वैवाहिक जीवन में उपजे विवाद को शांत करने की मांग कर रहा था.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: 'क्रिकेट तो ऐसा खेल भी नहीं है जो मूल रूप से भारत का हो', सुनवाई के दौरान HC की टिप्पणी