Raj Thackeray in Jalna: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जालना के अंतरवाली सराती में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. वहीं पिछले दो दिनों में कई राजनीतिक नेता जालना में जाकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर चुके हैं. इस बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी आज (4 सितंबर) जालना जाएंगे और प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही वह घायल हुए ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे. 


आज जालना जाएंगे राज ठाकरे
मनसे के जिला अध्यक्ष सुमित खांबेकर के मुताबिक, राज ठाकरे सुबह 8:15 बजे औरंगाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद रात 8:45 बजे वे कार से जालना के अंटारवाड़ी सरती गांव के लिए रवाना होंगे. इसलिए वे सुबह 9:30 बजे गांव जाकर अनशनकारियों और घायल ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. वे करीब 11 बजे दोबारा औरंगाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.


राज ठाकरे ने क्या कहा? 
जालना की घटना पर राज ठाकरे ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''कल जालना जिले के अंबाद तालुका में आरक्षण पाने के लिए मराठा समुदाय की भूख हड़ताल पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसका विरोध करता हूं.'' मैं कल से इस घटना पर नजर रख रहा हूं. और मैं इस घटना पर प्रतिक्रिया देख रहा था. मूल रूप से, अगर मैं आरक्षण के लिए मराठा समुदाय द्वारा किए गए आंदोलनों के इतिहास को देखता हूं, तो मैंने अपनी कई बैठकों में कहा है कि वे आंदोलन और मार्च इतने शांतिपूर्ण और उचित तरीके से किया गया कि दुनिया को इसे एक उदाहरण के रूप में लेना चाहिए.


राज ठाकरे ने आगे सवाल पूछा कि, ऐसी पृष्ठभूमि में कल जालना में ऐसा क्या होने वाला था कि प्रशासन ने इतना बड़ा कदम उठाया? पुलिस रिपोर्ट बताएगी, लेकिन मुझे यकीन है कि पिछले इतिहास को देखें तो प्रदर्शनकारियों ने कोई गलत कदम नहीं उठाया. तो यह तो तय है कि सरकार से यहीं गलती हुई है. ठाकरे ने कहा, मूलतः यह सवाल सिर्फ मराठा समुदाय के आरक्षण का नहीं है, बल्कि मराठी युवाओं के रोजगार से जुड़ा है. अगर साधारण तलाठी भर्ती के लिए लाखों आवेदन आ रहे हैं और भर्ती केवल सौ में ही होने वाली है तो हमें सोचना होगा कि मराठी बच्चों के मन में क्या चल रहा है.


ये भी पढ़ें: MH Talathi Bharti Exam Update: महाराष्ट्र के इस इलाके में लगा प्रतिबंध, तलाठी भर्ती परीक्षा को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर