OBC Reservation: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के शुक्रवार को जालना के अंबाद इलाके में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की एक रैली में शामिल होने की उम्मीद है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि रैली को लेकर अंबाद और घनसावंगी तहसीलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं, कार्यक्रम के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने को सुनिश्चित करने के लिए अन्य कदम भी उठाए गए हैं. भुजबल और विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार दोनों ने ओबीसी वर्ग से मराठा समुदाय को आरक्षण देने का विरोध किया है. वहीं, जरांगे मांग कर रहे हैं कि एकनाथ शिंदे सरकार समुदाय के प्रत्येक सदस्य को आरक्षण को लेकर कुनबी प्रमाणपत्र वितरित करे. राज्य में कुनबियों को ओबीसी के रूप में बांटा गया है.
क्या बोले छगन भुजबल?
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य भर के ओबीसी नेता और राजनीतिक दल 17 नवंबर को जालना जिले के अंबाद में ओबीसी समुदाय की रैली में हिस्सा लेंगे. उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है. मैं आशावादी हूं कि वे ऐसा करेंगे क्योंकि रैली आरक्षण मुद्दे के संबंध में ओबीसी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए है.” एनसीपी के अजित पवार गुट के एक प्रभावशाली ओबीसी राजनेता भुजबल ने अपना रुख दोहराया कि अगर राज्य सरकार पात्र मराठों को आरक्षण का लाभ देती है तो ओबीसी आरक्षण का हिस्सा प्रभावित नहीं होना चाहिए.
मनोज जरांगे का महाराष्ट्र दौरा
भुजबल का ये भी कहना है कि, "राज्य का ओबीसी समुदाय अपने आरक्षण हिस्से से समझौता नहीं होने देगा." मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे भी महाराष्ट्र दौरे पर हैं जहां वे लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.