Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के जालना जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीरों को टक्कर मार दी और इस घटना में छह साल की एक बच्ची सहित कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मृतकों की हुई पहचान
यह घटना जालना शहर से 65 किलोमीटर दूर मंथा कस्बे में सोमवार दोपहर हुई. मृतकों की पहचान सीमा चव्हाण (34), रामचंद्र राठौड़ (60) और मारिया पठान (6) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण ट्रक ने राहगीरों को टक्कर मार दी.
पुलिस ने बताया कि चव्हाण और पठान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राठौड़ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाली सीमा की चार वर्षीय बेटी रसिका चव्हाण को गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुणे में स्कूल बस और कार की टक्कर
महाराष्ट्र में पुणे के पिंपरी चिंचवाड में एक स्कूल बस के दुर्घटना का शिकार होने से दो विद्यार्थी मामूली रूप से चोटिल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बस रैपिड ट्रांजिट मार्ग पर हुई. उन्होंने बताया, “ एक स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई. स्कूल बस में सवार 15 विद्यार्थियों में से दो को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी और मौके पर ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया.”
अधिकारी के मुताबिक, बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है और बताया जा रहा है कि कार चालक भी जख्मी हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: MNS कार्यकर्ताओं ने अजित पवार गुट के नेता की कार पर किया हमला? इस बयान को लेकर बढ़ी नाराजगी