Jammu Bus Fire Case: बस हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल की तरफ से इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया गया है.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा इलाके में आज आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की झुलसने से मौत हो गई है, जबकि 20 लोग इसमें घायल हो गए हैं. वहीं अब इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया गया है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की तरफ से मुआवजे की घोषणा की गई है.
परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये
वहीं इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल की तरफ से घोषणा की गई है कि कटरा में दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे.
नोमाई के पास की है घटना
जानकारी के मुताबिक यह बस कटरा जा रही थी और इसी दौरान कटरा से तीन किलोमीटर पहले नोमाई के पास इसमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये कटरा आधार शिविर है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ओवरहीटिंग के चलते हुआ हादसा
जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान घटना में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल का संकेत नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि ओवरहीटिंग के चलते बस के इंजन में आग लग गई और ये आग बस में बढ़ती चली गई. हालांकि, फोरेंसिक टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही.
ये भी पढ़ें
JK Bus Fire: कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 लोगों की मौत