Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पटना में आयोजित जन विश्वास रैली (Jan Vishwas Rally) का जिक्र करते हुए दावा किया है कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) जीत रहा है. संजय राउत ने कहा कि पटना के गांधी मैदान से फिर यह संदेश बहुत मजबूती से उभर रहा है. आरजेडी ने पटना में जल विश्वास रैली की जिसमें इंडिया गठबंधन के नेताओं ने हिस्सा लिया. 


संजय राउत ने 'एक्स' पर लिखा, ''गांधी मैदान पटना से फिर एक बार एक संदेश बहुत मजबूती से उभर रहा है. ये बिहार की जनता ने स्पष्ट कर दिया है के परिवर्तन अब निश्चित ही अपना लक्ष्य हासिल कर लेगा. बिहार से उठती ये लहर चुनावों का रुख बदलने का एक साफ संकेत पूरे देश के लिए हो सकता है. इंडिया गठबंधन जीत रहा है.'' इस जन विश्वास रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी हिस्सा लिया और सत्तारूढ़ एनडीए पर जमकर हमला बोला. 






जन विश्वास रैली में विपक्ष का NDA पर वार
रैली में आरजेडी चीफ लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह तो हिंदू ही नहीं हैं. वहीं, उनके बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि हमारे चाचा पर ऋतिक रोशन की फिल्म का एक गाना सूट करता है. इधर चला मैं उधर चला जाने कहां मैं किधर चला. वहीं, राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए एकबार फिर नोटबंदी और जीएसटी का मुद्दा उठाया और कहा कि इसने छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया.


इसके अलावा उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और कहा कि भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगारी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा '120 हटाओ, देश बचाओं का नारा दिया. दरअसल, उन्होंने यह नारा यूपी की 80 और बिहार की 40 सीटों के संदर्भ में दिया. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों से बीजेपी को हराना है.


ये भी पढ़ेंWatch: महाराष्ट्र के धुले में पांच घंटे तक पतीले में फंसा रहा तेंदुए का सिर, फिर ऐसे निकला बाहर