Javed Shroff Joins NCP: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है और इसी के साथ नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया. चुनाव ऐलान के अगले ही दिन यानी बुधवार, 16 अक्टूबर को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जबपार्टी महासचिव जावेद श्रॉफ ने अजित पवार गुट का हाथ थाम लिया.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी प्रदेश प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में जावेद श्रॉफ एनसीपी में शामिल हो गए. एनसीपी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा है, "मुंबई कांग्रेस महासचिव अल्हाज जावेद आर. श्रॉफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. मैं उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं. उन्हें यकीन है कि वह पार्टी की विचारधारा पर चलकर जनसेवा में बड़ा योगदान देंगे."
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. मतदान की तारीख 20 नवंबर है. वहीं, वोट काउंटिंग और परिणाम की घोषणा 23 नवंबर 2024 को होगी.
महायुति-एमवी में सीट शेयरिंग पर मंथन
महाराष्ट्र चुनाव से पहले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन में अब सीट शेयरिंग के साथ उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन चल रहा है. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. वहीं, महायुति नेता दावा कर रहे हैं कि सहमति बन चुकी है और जल्द ही सभी जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तटीय क्षेत्रों में क्यों टिकी राजनीतिक दलों की नजर? समझें पूरा समीकरण