Sharad Pawar: 'महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश...', एनसीपी चीफ शरद पवार के इस्तीफे के बाद रोने लगे जयंत पाटिल
Sharad Pawar Resignation: एनसीपी चीफ शरद पवार के इस्तीफे के बाद बोलते-बोलते जयंत पाटिल अचानक भावुक हो गए और उनकी आंखें भीग गई. इस बीच सभी कार्यकर्ता भावुक हो गए.
![Sharad Pawar: 'महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश...', एनसीपी चीफ शरद पवार के इस्तीफे के बाद रोने लगे जयंत पाटिल Jayant Patil crying on Sharad Pawar Resignation NCP and country will not accept his decision Sharad Pawar: 'महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश...', एनसीपी चीफ शरद पवार के इस्तीफे के बाद रोने लगे जयंत पाटिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/c421ff53fc3e8c52d886ff3993f7e1561683082166625359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Pawar Resignation: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अध्यक्ष पद से रिटायर हो गए हैं. 'लोक माजे बंथी' पुस्तक के संशोधित संस्करण के प्रकाशन के अवसर पर शरद पवार ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी. शरद पवार के इस ऐलान के बाद कार्यकर्ता पदाधिकारी और नेता भावुक हो गए हैं. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए.
बोलते-बोलते रोने लगे जयंत पाटिल
इस मौके पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भी बोलते-बोलते रोने लगे. इस मौके पर जयंत पाटिल ने कहा, "हम शरद पवार के नाम पर वोट मांग रहे हैं, अगर आज शरद पवार एक तरफ हो जाते हैं, तो हम किसके नाम पर लोगों के सामने जाएंगे, यह हमारा पहला सवाल है. महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश की राजनीति के लिए भी शरद पवार को पद पर बने रहना जरूरी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को शरद पवार के नाम से जाना जाता है. शरद पवार को अचानक अलग हटने का कोई अधिकार नहीं है."
जयंत पाटिल ने की ये अपील
जयंत पाटिल ने अनुरोध किया, उनका ऐसा फैसला लेना हम और देश में कोई भी इसे स्वीकार नहीं करेगा. हम सभी की ओर से मैं उनसे इस फैसले को हर कीमत पर वापस लेने का अनुरोध करता हूं.”
रोटी पलटने की कही थी बात
"हम सभी को आगे जाकर उनके अनुभव से लाभान्वित होने की आवश्यकता है. हमने बचपन से ही उन्हें देखकर राज किया है. आज भी हम उनसे प्रेरणा लेकर राजनीति में काम करते हैं. उन्होंने हाल के दिनों में रोटी पलटने की बात की थी. पवार साहब, हम आपको पूरा अधिकार देते हैं, लेकिन देश के सर्वोच्च स्थान पर आपकी जो छवि है, उसकी बराबरी कोई और नहीं कर सकता.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)