Jayant Patil: 9 घंटे चली जयंत पाटिल से ED की पूछताछ, NCP प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया'
Jayant Patil ED Interrogation: जयंत पाटिल ने ED कार्यालय से बाहर आने के बाद मीडिया और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा, "मैं कभी भी आईएल एंड एफएस अनुबंधों से जुड़ा नहीं रहा हूं."
Jayant Patil ED Case: एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया था. जयंत पाटिल को इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) मामले में सोमवार (22 मई) को पेश होने के लिए कहा गया था. तदनुसार, जयंत पाटिल ED कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित हुए थे. करीब 9 घंटे बाद जयंत पाटिल ED दफ्तर से बाहर आए. तब एनसीपी कार्यकर्ताओं ने एक ही नारा लगाया है.
जयंत पाटिल ने दी प्रतिक्रिया
जयंत पाटिल ने कहा, ED कार्यालय से बाहर आने के बाद जयंत पाटिल ने मीडिया और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. “आप सभी कार्यकर्ता सुबह से ED कार्यालय के बाहर थे. ED के सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं. मैंने उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट कर दिया है और मुझे नहीं लगता कि उनके पास कोई सवाल बचा है. मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया है."
क्या बोले जयंत पाटिल?
"मैं कभी भी आईएल एंड एफएस अनुबंधों से जुड़ा नहीं रहा हूं. ED को बताया गया है कि जब दोबारा बुलाया जाएगा तो उसकी जांच की जाएगी. ED की जांच पर नेता प्रतिपक्ष अजित पवार समेत अन्य बड़े नेताओं ने नहीं की टिप्पणी? ऐसा सवाल पूछे जाने पर जयंत पाटिल ने कहा कि, ''शीर्ष नेताओं का अहम काम होता है और वे पार्टी के काम में लगे रहते हैं. लेकिन, सभी जानते हैं कि जयंत पाटिल पाक साफ है और पूछताछ के बाद बाहर आ जाएगा. इस दृढ़ विश्वास और मुझ पर विश्वास के कारण, कोई भी मुंबई में उपस्थित नहीं हुआ.
जयंत पाटिल ने लगाए ये आरोप
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने जयंत पाटिल की ED जांच की आलोचना की है. शरद पवार ने कहा, “देश में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. एनसीपी के दस नेताओं से पूछताछ हुई. हालाँकि, इसका कुछ नहीं आया. अनिल देशमुख पर बढ़ा-चढ़ाकर आरोप लगाए गए. वर्तमान में जो गलत करते हैं उन्हें बचाया जा रहा है, जबकि जो अच्छा कर रहे हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है."
ये भी पढ़ें: Maharashtra: जयंत पाटिल की ED जांच पर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, छगन भुजबल बोले- '...डर पैदा मत करो'