महाराष्ट्र MLC चुनाव में मिली हार के बाद जयंत पाटिल की पहली प्रतिक्रिया, 'शरद पवार की पार्टी ने...'
Jayant Patil on MLC Election 2024 Results: महाराष्ट्र MLC चुनाव 2024 के नतीजे कल जारी किए गए. शेकाप के जयंत पाटिल हार गए हैं. अपनी हार पर जयंत पाटिल ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
![महाराष्ट्र MLC चुनाव में मिली हार के बाद जयंत पाटिल की पहली प्रतिक्रिया, 'शरद पवार की पार्टी ने...' Jayant Patil First Reaction on MLC Election 2024 Results Thanks to Sharad Pawar महाराष्ट्र MLC चुनाव में मिली हार के बाद जयंत पाटिल की पहली प्रतिक्रिया, 'शरद पवार की पार्टी ने...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/b58772ecb74bae73d1f1a1998388646d1720860522458359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MLC Election 2024 Results: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महायुति के 9 उम्मीदवार विजयी हुए, जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने दो सीटें जीतीं. शेकाप के तीसरे उम्मीदवार जयंत पाटिल को हार स्वीकार करनी पड़ी, जिन्हें प्रथम वरीयता के केवल 12 वोट मिले. कांग्रेस विधायकों से उम्मीद के मुताबिक समर्थन न मिलने के कारण जयंत पाटिल हार गए.
एमएलसी चुनाव में मिली हार पर क्या बोले जयंत पाटिल?
जयंत पाटिल ने विधान परिषद चुनाव में अपनी हार पर पहली प्रतिक्रिया दी है. पाटिल ने कहा, अगर शरद पवार की पार्टी का एक भी वोट बंट जाता है, तो कांग्रेस मदद नहीं करती. उन्होंने यह भी कहा कि जयंत पाटिल भविष्य में भी महाविकास अघाड़ी के साथ बने रहेंगे.
शरद पवार से मिले जयंत पाटिल
जयंत पाटिल आज शरद पवार से मिलने सिल्वर ओक पहुंचे, हालांकि, वे बीमार होने के कारण ज्यादा देर नहीं मिल पाए. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव 'घोड़ा बाजार' बन गया है और हम नतीजों पर विचार करेंगे. महाराष्ट्र की राजनीति में इस तरह की राजनीति पहले नहीं थी. एनसीपी को 12 वोट मिले थे, जिसमें से एक वोट बंट गया. मेरे पास 14 वोट थे और मैं दूसरे नंबर पर चुना गया. जयंत पाटिल ने कहा कि एनसीपी की पार्टी टूट गई और कांग्रेस को दूसरी वरीयता के वोट नहीं मिले.
जयंत पाटिल ने कहा कि हम महाविकास अघाड़ी के साथ हैं और नाना पटोले से कोई बातचीत नहीं हुई है. हमारा रुख दृढ़ है और हम महाविकास अघाड़ी के रूप में आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि महाविकास अघाड़ी में बड़ी पार्टियां छोटी पार्टियों को खत्म करने के लिए नहीं बैठी हैं, और हम अपनी ताकत जानते हैं.
जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि वे सिर्फ इसलिए काम करना बंद नहीं करेंगे क्योंकि वे चुनाव हार गए हैं. उन्होंने 25 साल तक विधायिका में काम किया है और कार्यकर्ताओं के सवाल उठाए हैं. जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि उनकी हार पर विपक्ष और उनका सदन भी दुखी है.
जयंत पाटिल ने कहा कि वह शरद पवार को धन्यवाद देते हैं, जो उनके लिए खड़े रहे. दिन में दो-तीन बार उनसे संपर्क होता था और कई बैठकें हुईं. शरद पवार ने कहा था कि 'वे धोखा देंगे, वे धोखा देंगे', और यह सच निकला. शरद पवार उनके लिए रात तक जागते थे. कांग्रेस की दूसरी प्राथमिकता हमारे साथ थी, लेकिन तीन से चार राय अलग हो गईं. हम किसी अजगर के चंगुल में नहीं फंसे हैं. जो लोग ऐसा कहते हैं, उन्हें बता दें कि हमने अपने जीवन में कई बार ऐसे अजगर देखे हैं.
ये भी पढ़ें: महिलाओं की बल्ले-बल्ले! सरकार ने 'मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहिण' योजना में किया बड़ा बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)