Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई है. इस बीच राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी के शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (SP) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील भी पहुंचे. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री बन सकती हैं? इस सवाल पर पाटील ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें हमें कोई तकलीफ नहीं है.


एनसीपी (SP) नेता जयंत पाटील ने कहा, ''मेरे पास 11 विधायक हैं. 11 MLA से कोई अच्छी होगी तो वो भी सीएम बन सकती है. महिलाओं को मुख्यमंत्री बनाने में हमें कोई तकलीफ नहीं है. सुप्रिया सुले भी बन सकती हैं, इसमें हमें कोई तकलीफ नहीं है.'' 


एमवीएम बिना सीएम चेहरे के चुनावी मैदान में


बता दें कि महाविकास अघाड़ी ने विधानसभा चुनावों में सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की है. तीनों दल इस बात पर सहमत हुए हैं कि चुनाव के बाद नतीजों के आधार पर सीएम कौन होगा, इस पर फैसला लिया जाएगा. हालांकि, अलग-अलग दल दावेदारी में पीछे नहीं हैं.


आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?


एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में शिवसेना (यूबीटी) नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से भी सुप्रिया सुले को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि सीएम कौन होगा, इसका फैसला जनता करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि महिला को सीएम बनाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि साथ साथ ही उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे सर्वे में सबसे भरोसेमंद चेहरा उद्धव ठाकरे हैं. एक तरह से उन्होंने सीएम पद पर अपने पिता के नाम को आगे किया.


बीजेपी ने साधा निशाना


इस बीच बीजेपी ने जयंत पाटील के बयान पर एमवीए पर निशाना साधा. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के उद्धव ठाकरे के दावे की ऐसी-तैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर लठ्ठम-लठ्ठा जारी है. ये लठ्ठम-लठ्ठा चुनाव हारने तक जारी रहेगा.


Exclusive: 'सलमान खान परिवार के साथ खड़े हैं', abp न्यूज़ शिखर सम्मेलन में बोले जीशान सिद्दीकी