Jayant Patil On Mumbai Hit And Run Case: महाराष्ट्र के वर्ली में पुणे हिट एंड रन जैसी दुर्घटना सामने आने के बाद शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने प्रदेश की एकनाथ शिंदे की सरकार को घेरते हुए बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने वर्ली में हिट एंड रन की घटना को बेहद ही गंभीर मामला बताया है और राज्य सरकार से इस बारे पॉलिसी लाने की मांग की है.


शरद पवार गुट एनसीपी (SP) के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, ''आज भी गंभीर घटना हुई. शिंदे गुट के नेता के बेटे की गाड़ी है. हिट एंड रन केस के खिलाफ सरकार को पॉलिसी लाने की आवश्यकता है, जो वह नहीं ला रही है.'' 


महाराष्ट्र के सीएम ने क्या कहा?


उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह पूछने पर कि क्या इस दुर्घटना में शामिल व्यक्ति शिवसेना के एक नेता का बेटा है, इस पर शिंदे ने कहा, ‘‘कानून सभी के लिए बराबर है और सरकार हर मामले को एक ही नजरिए से देखती है. इस दुर्घटना के लिए कोई अलग नियम नहीं होगा.''


मुंबई के वर्ली में BMW कार ने बाइक को मारी टक्कर


बता दें कि मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार (7 जुलाई) सुबह एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे उस पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, पुलिस ने मुंबई में हुए हिट एंड रन मामले में शामिल कार की तलाशी ली. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान कावेरी नखवा (45) के तौर पर की गयी है. वह एनी बेसेंट रोड पर अपने पति प्रदीप के साथ दुपहिया गाड़ी से जा रही थीं, तभी BMW कार के ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया.






पुलिस के बाइक पर सवार कावेरी नखवा नाम की महिला सड़क पर गिर गयीं. आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी. बुरी तरह से घायल महिला को सरकारी नायर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला और उनके पति मछुआरा समुदाय से हैं और वे कोलाबा में ससून डॉक से अपने घर जा रहे थे.


वर्ली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कार ड्राइवर राजेश शाह और उसमें सवार राजश्री राजेंद्र सिंह बिदावत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में लिया गया है. 


ये भी पढ़ें:


Nanded News: नांदेड़ में ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर समेत तीन की दर्दनाक मौत, चार घायल