NCP Crisis: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. आयोग ने शरद पवार के भतीजे अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताया है. साथ ही शरद पवार गुट से कहा है कि वह आज (बुधवार) शाम 4 बजे तक नया नाम और चुनाव चिह्न बताए.
इस बीच शरद पवार गुट के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हमारी पार्टी, हमारा चुनाव चिह्न सिर्फ शरद पवार हैं.
सूत्रों ने बताया कि एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से पार्टी का जो नया नाम चुनाव आयोग के सामने रखा जाएगा उसमे "राष्ट्रवादी" शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर नया चुनाव चिह्न आम आदमी से जुड़ा होगा.
बता दें कि चुनाव आयोग ने अपने आदेश में अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को NCP का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ आवंटित किया है.
क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
चुनाव आयोग के इस फैसले पर शरद पवार गुट ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती देंगे. शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम स्पष्ट रूप से दो काम कर रहे हैं. सबसे पहले, हम अगले 48 घंटों में सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. दूसरा, आयोग ने हमें शाम तक तीन नाम और तीन चुनाव चिह्न देने का विकल्प दिया है, तो हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे.
वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हम फैसले को स्वीकार करते हैं. अजित पवार ने पिछले साल जुलाई में एनसीपी में बगावत कर दी थी और बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ सरकार में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही उन्होंने आयोग में पार्टी और चिह्न पर दावा किया था.
अजित पवार की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने जताई खुशी, बोले- 'चुनाव आयोग 15 साल से ले रहा ऐसे ही फैसले'