Maharashtra News: क्या अब नवाब मलिक (Nawab Malik) भी अजित पवार (Ajit Pawar) की राह पकड़ने वाले हैं? क्या नवाब मलिक, शरद पवार (Sharad Pawar) गुट को छोड़कर अजित पवार का दामन थामेंगे? पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम को देखते हुए ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं. अब इस मामले में शरद पवार गुट की एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) का भी बयान सामने आया है.
जयंत पाटिल ने कहा, ''कोर्ट ने नवाब मलिक को बाहर कुछ बोलने से रोक दिया है इसलिए उन्होंने ऐसा कहीं नहीं कहा. मैंने मीडिया से सुना है कि नवाब मलिक, अजित पवार गुट के साथ जा रहे हैं.'' बता दें कि नवाब मलिक जब जेल से रिहा हुए थे तो प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार ने उनसे मुलाकात की थी.
शरद पवार का पक्ष मजबूत- पाटिल
जयंत पाटिल शनिवार को कोल्हापुर दौरे पर थे. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए. उन्होंने एनसीपी में चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर भी टिप्पणी की. पाटिल ने कहा, ''शरद पवार का पक्ष मजबूत है. इसमें संदेह करने की कोई बात नहीं है. पार्टी वहीं है जहां पार्टी है. सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के मामले में सुनवाई के दौरान साफ कर दिया है कि पार्टी विधायकों के पीछे इसलिए नहीं जाती क्योंकि वे छोड़कर चले गए हैं.''
अंतरिम जमानत पर बाहर हैं नवाब मलिक
पूर्व मंत्री नवाब मलिक को वित्तीय हेराफेरी के मामले में ईडी ने 18 महीने तक अपनी हिरासत में रखा था. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अगस्त में दो महीने के लिए अंतरिम जमानत दी थी. जेल से रिहा होने के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ था कि वह किस गुट के साथ जाएंगे. इस बीच प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल ने उनसे मुलाकात की थी. जिससे ऐसा लगने लगा था कि वह अजित पवार के साथ जा सकते हैं वहीं उन्होंने साफ कर दिया था कि वह मूल एनसीपी के साथ जाएंगे किसी गुट का हिस्सा नहीं बनेंगे.