Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल दलों ने सीट शेयरिंग को लेकर सोमवार (30 सितंबर) को बैठक की है. महाराष्ट्र एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष जयंत पाटील बताया कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है लिकिन इस अभी और चर्चा करने की जरुरत है. मंगलवार को फिर MVA बैठक होने की संभावना है.


विधानसभा चुनावों के लिए एमवीए की बैठक पर महाराष्ट्र एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा, "करीब 7 घंटे तक चर्चा हुई. निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार चर्चा हुई और आगे भी चर्चा की जरूरत है. अगर हमें कल समय मिलेगा तो हम कल फिर बैठेंगे.''






MVA बैठक में उम्मीदवारों पर कोई चर्चा नहीं- जयंत पाटील


शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटील ने आगे कहा, ''अलग-अलग जगह को लेकर चर्चा हुई है. कितने जगह पर चर्चा हुई, कितने जगह पर नहीं, इसका कोई अंदाजा नहीं. उम्मीदवारों पर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन सीटों के बंटवारे पर चर्चा चल रही है, सीट बंटवारे के बाद उम्मीदवारों पर चर्चा होगी.''


उधर, महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने गाय को 'राज्यमाता' का दर्जा दिया गया है. राज्य सरकार ने सोमवार को इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया. कैबिनेट बैठक में एकनाथ शिंदे सरकार ने गाय को 'राज्यमाता' का दर्जा देने का फैसला लिया.


महाराष्ट्र सरकार द्वारा 'गौ माता' (देशी गायों) को 'राज्य माता' घोषित करने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज महाराष्ट्र सरकार ने 'गौ माता' को 'राज्य माता' घोषित किया है, मैं इस कदम का स्वागत करता हूं क्योंकि मैं मैं एक किसान हूं और हर किसान के लिए 'गौ' माता है लेकिन यह चुनाव से पहले एक राजनीतिक कदम के रूप में किया गया है.''


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में चुनाव से पहले BJP को झटका देने की तैयारी में ये मुस्लिम नेता, छोड़ सकते हैं पार्टी