Jayant Patil on NCP State President Post: महाराष्ट्र में कल एनसीपी के दोनों गुटों ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान शरद गुट के विधायक जयंत पाटिल के एक बयान की खूब चर्चा हो रही है. एनसीपी की 25वीं वर्षगांठ पर मंच से जयंत पाटिल ने प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर बड़ी टिप्पणी की है.
क्या बोले जयंत पाटिल?
जयंत पाटिल ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "पार्टी बहुत आगे बढ़ चुकी है. हमने कई संकट देखे हैं. पवार साहब ने आगे खड़े होकर उनका सामना किया. राज्य के हर कोने में ऐसे कार्यकर्ता हैं जो पवार साहब और उनके विचारों को प्यार करते हैं. इसीलिए हमारी पार्टी कम सीटें पाकर भी 8 सीटें जीतने में कामयाब रही."
पाटिल ने आगे कहा, "अगर लड़के स्कूल छोड़ भी दें तो भी स्कूल बंद नहीं होता, क्योंकि हमारे स्कूल के प्रधानाध्यापक पवार हैं. उस समय भी उन्होंने मेरे जैसे कई नये कार्यकर्ताओं को मौका दिया. आज एक बार फिर पवार साहब उसी मोड में हैं. हम अगले चार महीने तक साथ रहेंगे. इसलिए सार्वजनिक बयान देना बंद करें. टीम वर्क होने पर ही जीत मिलती है."
ABP माझा के अनुसार, जयंत पाटिल ने यह बयान कल (सोमवार) अहमदनगर में आयोजित पार्टी के वर्षगांठ कार्यक्रम में बोलते हुए दिया है. साथ ही उन्होंने अजित पवार पर चुटकी भी ली है. पाटिल बोले, "मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहने के महीनों की गिनती न करें, कोई शिकायत हो तो शरद पवार को बताएं. जयंत पाटिल ने कहा है कि कई लोगों ने शरद पवार को छोड़ा और सिंबल भी चुराया, लेकिन तुतारी सिंबल पर 8 सांसद चुने गए हैं."
पार्टी के वर्षगांठ कार्यक्रम में बोलते हुए जयंत पाटिल ने कहा कि "महाराष्ट्र में हमारा प्रयोग सफल रहा क्योंकि एनसीपी शरद चंद्र पवार की पार्टी को राज्य में 80 प्रतिशत सीटें मिलीं. लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने को लेकर अभियान चलाया गया. एनसीपी आगामी विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को मौका देगी." अब अगर जयंत पाटिल ये पद छोड़ते हैं तो ये पोस्ट किसे मिलेगा इसपर सभी की नजर बनी हुई है.