Maharashtra NCP Chief: एनसीपी चीफ शरद पवार के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. अब एनसीपी का अगला चीफ कौन होगा इसपर एनसीपी के अंदर मंथन जारी है. शरद पवार ने इस्तीफे के बाद अगला एनसीपी चीफ कौन होगा इसके लिए एक समिति बनाई गई है वो ये तय करेगी कि एनसीपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा. इस समिति में कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है.


क्या ये नेता होंगे अगले एनसीपी चीफ?
सकाल में छपी एक खबर के अनुसार, इसके बाद एनसीपी के अगले अध्यक्ष को लेकर शरद पवार ने एक बड़े नेता का नाम सुझाया है. वरिष्ठ नेता शरद पवार की बहन सरोज पाटिल ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एनसीपी अध्यक्ष पद के लिए जयंत पाटिल उपयुक्त हैं. यह भविष्यवाणी की गई है कि एनसीपी की राष्ट्रीय जिम्मेदारी सुप्रिया सुले होंगी जबकि राज्य की जिम्मेदारी अजित पवार के पास होगी. ऐसे में सरोज पाटिल के बयान ने सबका ध्यान खींचा है.


क्या कहा सरोज पाटिल ने?
सैम टीवी से बात करते हुए सरोज पाटिल ने राय जाहिर की है कि एनसीपी अध्यक्ष का पद जयंत पाटिल को दिया जाना चाहिए. मैंने जो शरद पवार का बयान सुना वह सही था. कभी-कभी इस कुर्सी को छोड़ना पड़ता है. लेकिन अगर अजित पवार ने इस पद को स्वीकार कर लिया तो उनके जैसा काम कोई नहीं कर सकता. लेकिन अजित पवार को यह पद स्वीकार नहीं करना चाहिए.


कौन होगा एनसीपी का अगला बॉस?
सरोज पाटिल ने कहा, तीसरे मेरे पसंदीदा नेता जयंत पाटिल हैं. वे बहुत ही मिलनसार और अध्ययनशील हैं. इसलिए एनसीपी के अध्यक्ष का पद जयंत पाटिल को दिया जाना चाहिए. वह अध्यक्ष पद के लिए सही व्यक्ति हैं. लेकिन जयंत पाटिल ने अध्यक्ष पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. जयंत पाटिल ने कहा था, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता. इतना बड़ा बयान जयंत पाटिल ने दिया है. मैं महाराष्ट्र में काम करता हूं. दिल्ली में मेरी कोई पहचान नहीं है. मैं दिल्ली में काम नहीं कर सकता.


ये भी पढ़ें: अजित से उद्धव तक... शरद पवार के इस्तीफे के बाद इन 5 नेताओं का क्या होगा?