JEE-Main Results: महाराष्ट्र के तीन छात्रों ने किया कमाल, नीलकृष्ण को मिला 100 परसेंटाइल, खेती करते हैं माता-पिता
JEE-Main Results Topper List: जेईई-मेन 2024 के पहले सत्र में महाराष्ट्र के तीन कैंडिडेट्स ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इनके नाम आर्यन प्रकाश, नीलकृष्ण गाजरे और दक्षेश मिश्रा हैं.
JEE-Main Topper List 2024: महाराष्ट्र के तीन कैंडिडेट्स, मुंबई से आर्यन प्रकाश, नवी मुंबई से दक्षेश मिश्रा और वाशिम से नीलकृष्ण गाजरे ने उन 23 उम्मीदवारों की सूची में जगह बनाई, जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य सत्र 1 के परिणाम में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. सोमवार देर रात परिणाम घोषित किए गए हैं.
कौन हैं आर्यन प्रकाश?
आर्यन मुंबई के रहने वाले हैं और एक एकल परिवार से आते हैं. उनके माता-पिता दोनों आयकर विभाग में काम करते हैं. गणित के प्रति अपने जुनून से प्रेरित होकर, आर्यन ने इंजीनियरिंग का रास्ता चुना. उन्होंने अंधेरी के नारायण जूनियर कॉलेज में जेईई की तैयारी की. तैयारी के दौरान उनके आवागमन को आसान बनाने के लिए उनका परिवार अंधेरी में शिफ्ट हो गए थे. आर्यन शिक्षा और अनुशासन के साथ-साथ समय प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हैं.
नीलकृष्ण गाजरे ने हासिल किया 100 परसेंटाइल
वाशिम जिले के बेलखेध गांव के एक किसान के बेटे नीलकृष्ण अपने परिवार में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली पहली पीढ़ी होंगे. छोटी उम्र से ही वो मशीनों के बारे में उत्सुक थे और घर पर ही खरं सामानों की मरम्मत कर देते थे. नीलकृष्ण ने अपने परिवार से दूर नागपुर के एलन करियर इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की है. उनके माता-पिता, जिन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उन्हें अपने बच्चों से बड़ी उम्मीदें हैं.
दक्षेश मिश्रा ने भी किया कमाल
नवी मुंबई से दक्षेश जेईई की तैयारी के लिए कोटा चले गए थे. वो बताते हैं कि रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई और प्रश्नपत्र हल करने से उनका आत्मविश्वास मजबूत हुआ. उनके पिता एक इंजीनियर हैं और उनकी मां टेलीकॉम सेक्टर में काम करती हैं.
तीनों कैंडिडेट्स का लक्ष्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) ब्रांच में शामिल होना है. पहले से ही 100 प्रतिशत स्कोर करने के बावजूद, वे जेईई-एडवांस्ड और आईआईटी प्रवेश पर ध्यान केंद्रित करते हुए अप्रैल में अगले सत्र में उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं.