Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि किसे सत्ता की चाबी मिलेगी. चुनाव में कोई बड़े अंतर से जीता, किसी ने अपनी सीट बरकरार रखी तो कुछ बड़े नेता यहां तक कि हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता भी अपनी सीट हार गए. इस सबके बीच उन सीटों पर भी खूब चर्चा रही जहां चंद वोटों के चक्कर में जीती हुई बाजी प्रत्याशी हार गए. आइए इस दिलचस्प मुकाबले पर रोशनी डालते हैं. 


लातेहार का रोमांचक मुकाबला


लातेहार में बीजेपी के प्रकाश राम ने जेएमएम के बैद्यनाथ राम को 434 वोटों से शिकस्त दी है. कुल 24 राउंड की काउंटिंग में प्रकाश राम को 98062 और बैद्यनाथ राम को  97628 वोट हासिल हुए. बाकी नौ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. नोटा के पक्ष में यहां  4518 वोट पड़े हैं. 


डाल्टनगंज 


बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया कांग्रेस के कृष्णानंद त्रिपाठी के मुकाबले कुल 21 राउंड की काउंटिंग के बाद 890 वोटों से आगे रहे और उन्हें विजयी घोषित किया गया. आलोक कुमार को 102175 और कृष्णानंद को 101285 वोट मिले. यहां कुल 21 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. यहां 1214 लोगों ने नोटा के पक्ष में वोट डाला. 


छत्तरपुर से कांग्रेस की जीत


कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर छत्तरपुर से विजयी घोषित हुए. जबकि बीजेपी की पुष्पा देवी दूसरे स्थान पर रहीं. दिलचस्प मुकाबले में राधा कृष्ण ने पुष्पा देवी को 736 वोटों से हराया. यहां आरजेडी और कांग्रेस के बीच फ्रेंडली मुकाबला था. आरजेडी के विजय कुमार को 50894 वोटों  से हार मिली. यहां कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे. 


कांके पर ऐसा रहा मुकाबला


कांके सीट पर भी कांटे की टक्कर देखने को मिली जब कुल 23 राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद नतीजे घोषित हुए तो जीत का मार्जिन बहुत कम था. कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा ने बीजेपी के जीतू चरण राम को महज 968 वोटों से हराया है. 



कांटे की टक्कर में मंडू से जीते निर्मल महतो


मंडू में आजसू और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखी गई. आजसू के निर्मल महतो और कांग्रेस के जयप्रकाश भाई पटेल दोनों की दावेदारी बराबर की देखी जा रही थी लेकिन आखिरी राउंड में बाजी ऐसी पलटी कि जयप्रकाश के हाथ मायूसी लगी और जीत निर्मल महतो को मिल गई. जयप्रकाश को नतीजा अफसोस देकर गया क्योंकि हार-जीत का अंतर केवल 231 वोटों का था. यहां कुल 18 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. 


ये भी पढ़ें - झारखंड सरकार में होगी कल्पना सोरेन की एंट्री? जीत के बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज