Jharkhand Politics News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा कि चंपई सोरेन (Champai Soren) को लोग 'कोल्हान का शेर' कहते थे, अब वह 'सर्कस के शेर' बन गए हैं, जिसे बीजेपी वाले ने पिंजरे में कैद कर लिया है. रिंग मास्टर जैसा बोलेंगे, वैसा ही करेंगे. बन्ना गुप्ता ने कहा कि अभी चंपाई सोरेन कह रहे हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठिए बहुत हो गए हैं, लेकिन जब तक 5 महीने मुख्यमंत्री रहे, तब तक बीजेपी को गाली देते रहे. अभी बीजेपी के सारे वैसे मुद्दे को उठा रहे हैं.


बन्ना गुप्ता ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने का दायित्व केंद्र सरकार का है. अगर देश की सीमा में इजरायल की तरह आतंकी घुस जाए तो जिम्मेदारी किसकी होगी. केंद्र सरकार की होगी. जब चंपाई सोरेन सीएम रहे तो उन्होंने एक भी व्यक्ति को नहीं पकड़ा.


वहीं, मधु कोड़ा को लेकर बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह पहले कदाचारी थे, बीजेपी में आने से सदाचारी बन गए हैं. इस तरह कई लोग जो पहले कदाचारी थे, बीजेपी ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसके पाउडर में और मशीन में डाल कर लोग स्वच्छ हो जाते हैं. बता दें कि चंपाई सोरेन के बाद मधु कोड़ा ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. 


मरांडी की बनाई पार्टी पर बीजेपी की थी गिद्ध दृष्टि- बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अपना अलग दल बनाए थे. मेहनत करके चार-पांच विधायक भी खड़ा किया, लेकिन उस पर बीजेपी की हमेशा गिद्ध दृष्टि रही और उसे अपने में मिलाते गए और इन्हें निहत्था कर दिया. बाबूलाल मरांडी कहते थे कि हम भले कुतुब मीनार से कूद जाएंगे, लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. हम तो मनाते हैं कि उनके पैर में भी मोच ना आए.


बता दें कि हाल के समय में झारखंड में बड़ा दलबदल हुआ है. यहां के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बाद जेएमएम से एक और आदिवासी नेता लोबिन हेम्ब्रोम ने पार्टी को अलविदा कह दिया और बीजेपी ज्वाइन कर ली. वहीं पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. उनकी पत्नी गीता कोड़ा लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हो गई थीं.


महाराष्ट्र में होगा उलटफेर! संजय राउत का चौंकाने वाला दावा, 'हमारे संपर्क में कई नेता, जल्द ही...'