Maharashtra News: एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) और उनके परिवार की हत्या के बारे में बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल (Audio Clip Viral) हो गया है. इस ऑडियो क्लिप ने ठाणे में तहलका मचा दिया है. ठाणे नगर पालिका के प्रभारी सहायक आयुक्त महेश अहेर और दो अन्य के बीच हुई यह बातचीत वायरल हो गई है. इसमें कहा गया है कि गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर उर्फ बाबाजी को आव्हाड परिवार को खत्म करने के लिए तिहाड़ जेल में सुपारी दी गई थी. इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया. इसके बाद जितेंद्र आव्हाड की बेटी नताशा ने इस मामले में नौपाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या बोले जितेंद्र आव्हाड?
जितेंद्र आव्हाड ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, क्लिप में बोलने वाले व्यक्ति का नाम महेश है. दामाद को उसके घर के पास ही मार डालने या डराने के लिए कुछ करने की भी बात कही जा रही है. “मैं इस बारे में पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करूंगा क्योंकि शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं होता है. पुलिस जांच के नाम पर कुछ नहीं करती है और आरोपी हमारे सामने से चल देता है. फिर शिकायत करने से भी क्या होगा?"
ऑडियो में क्या कहा गया है?
ऑडियो में बताया गया है कि आव्हाड की बेटी नताशा और दामाद का स्पेन में पता चला है. इस वायरल ऑडियो क्लिप ने सनसनी मचा दी है. ठाणे नगर पालिका के प्रभारी सहायक आयुक्त महेश अहेर का यह ऑडियो वायरल हो गया है. इस बीच जितेंद्र आव्हाड ने एबीपी मांझा से बात करते हुए कहा, "क्लिप में कहा गया है कि मेरी बेटी और जाव्या कुछ करने जा रहे हैं और उन्हें उनके घर के पास मार देंगे. मुझे पता है कि इस क्लिप में बोलने वाला व्यक्ति महेश है. मैं इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करूंगा. क्योंकि शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं होता है.
ऑडियो क्लिप में कहा गया है, मैंने अपने शूटर लगा दिए हैं और नताशा का पता मिल गया है. मैं एयरपोर्ट से फील्डिंग शुरू करूंगा, मेरी आगे की प्लानिंग बताओ. स्पेन भारत जितना बड़ा नहीं है.