Maharashtra: अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर भड़के जितेंद्र आव्हाड, कहा - 'जिनकी दादी ने...'
Maharashtra Politics: जितेंद्र आव्हाड ने अनुराग ठाकुर के संसद में दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की है. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि भारत की मिट्टी ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जाति है.
Maharashtra News: संसद में बजट सत्र (Budget Session) के दौरान बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की ओर से जाति संबंधी की गई एक टिप्पणी पर पूछा विपक्ष नाराज है और अब शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने कहा कि जिनकी दादी ने 47 गोलियां खाईं, जिनकी जान देश की एकता के लिए चली गई, उनकी जात पूछते हैं. जितेंद्र आव्हाड यह बात राहुल गांधी के संदर्भ में कह रहे थे, जिन्होंने संसद में अनुराग ठाकुर के बयान पर आपत्ति जताई थी.
जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ''जिन्होंने अपने पिता तक का चेहरा नहीं देखा. जिनके पिता की जान देश की एकता में चली गई. उनकी जात पूछते हैं. राहुल गांधी भारत का खून हैं. राहुल गांधी भारत का खून हैं. हम सब उनको अपनी जाति का मानते हैं उनकी जात भारत की मिट्टी है.''
उद्धव ठाकरे के बयान का जितेंद्र आव्हाड ने किया समर्थन
जितेंद्र आव्हाड ने उद्धव ठाकरे के बयान पर कहा, ''उद्धव ठाकरे ने सही तो बोला, इस राज्य में या तो युति रहेगी या हम रहेंगे.'' दरअसल, उद्धव ठाकरे ने शिवसेना-यूबीटी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और उसमें कहा कि अब महाराष्ट्र में या तो देवेंद्र फडणवीस रहेंगे या तो हम रहेंगे. उद्धव ने अपने नेताओं से भी कहा कि अगर वे उस खेमे में जाना चाहते हैं तो अभी चले जाएं. यह जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है और इसके बाद चुनौती देने वाला कोई नहीं बचेगा.
प्रवीण दरेकर के बयान पर यह बोले जितेंद्र आव्हाड
बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर के बयान पर जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ''जैसी जिसकी औकात और सोच रहती है वैसा ही बोलता है.'' प्रवीण दरेकर ने विपक्ष पर फेक नैरेटिव फैलाने का आरोप लगाया था. पिछले दिनों उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से मिलकर भी की थी. उन्होंने एक खबर का हवाला दिया था जिसमें दावा किया गया था कि जब वह मराठा आंदोलनकारियों से मिलने गए तो उन्हें भगा दिया गया. प्रवीण दरेकर ने पुलिस से शिकायत की कि विपक्ष फेक नैरेटिव से समाज को गुमराह कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: मुंबई में शख्स ने अमेजन से 55 हजार में ऑर्डर किया मोबाइल, पार्सल में मिले 6 कप