राज ठाकरे के ऐलान पर शरद पवार गुट ने कहा, 'वह क्या करेंगे उनके परिवार को भी...'
Maharashtra Politics: मनसे चीफ राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. विरोधी पार्टियों को उनके इस फैसले से हैरानी हो रही है तो कुछ उनके फैसले पर टीका-टिप्पणी भी कर रहे हैं.

Maharashtra News: राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी एमएनएस ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. इस पर शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र अव्हाड (Jitendra Awhad) ने कहा कि राज ठाकरे कैलकुलेशन करके नहीं बोलते हैं. वह क्या करेंगे, वह उनके परिवार को ही नहीं पता होता. वह अपनी भूमिका बदलते रहते हैं और उन्हें एक विचारधार पर चलने की आदत नहीं हैं.
जितेंद्र अव्हाड ने कहा, ''राज ठाकरे कब भूमिका बदलेंगे, ये तो उनके घर के लोग भी नहीं बता सकते. फिर हम कैसे बताएंगे. उनकी एक भूमिका एक साल रही है. 1997 में एक भूमिका ली, 98 तक रही, 1998 के छठवें महीने में भूमिका बदल दी. भूमिका बदलना उनका शौक है. वह बहुत शौकीन हैं. फिल्में बहुत देखते हैं. दीवार पिक्चर के अमिताभ बच्चन का रोल, शोले का रोल, कालिया का रोल वह सब रोल करते हैं. उनको आदत सी हो गई है.''
#WATCH | MNS Chief Raj Thackeray announces to go solo in Maharashtra Assembly elections, says "Will fight 200 to 250 seats"
— ANI (@ANI) July 25, 2024
NCP-SCP leader Jitendra Awhad says, "Even the members of his family can't say for certain when Raj Thackeray will change his role...He watches a lot of… pic.twitter.com/cDRDaTC1W0
10 बार भूमिका बदलने वाला बदल सकता है बयान- अव्हाड
राज ठाकरे पर चुटकी लेते हुए जितेंद्र अव्हाड ने कहा, ''राज ठाकरे का कोई भी स्टेटमेंट बिना कैलकुलेशन के होता है. जो व्यक्ति 10 भूमिका बदल सकता है वह 10 बयान बदल सकता है. एक विचारधारा पर चलने की उन्हें आदत नहीं है. यह उनके स्वभाव में नहीं."
क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को साथ आना चाहिए? इस सवाल पर जितेंद्र अव्हाड ने कहा, ''हमको भी अच्छा लगता दोनों भाई साथ आते. अच्छी बातें करते. दादर से आकर बांद्रा आकर मिल लेंगे तो अच्छा लगेगा.''
बता दें कि राज ठाकरे ने गुरुवार को अपनी पार्टी की बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 225-250 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इस भ्रम में नहीं पड़ना है कि किसके साथ गठबंधन होगा. उन्होंने पार्टी नेताओं को यह चेताया कि जो ज्यादा ऊंची आवाज में बोलेगा, उससे यह तय नहीं होगा कि उसे टिकट मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024: राज ठाकरे के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर उद्धव गुट ने कहा, 'आखिर वो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

