NCP Leader Jitendra Awhad on Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के (Maharashtra Navnirman Sena) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) गुड़ी पड़वा के मौके पर शिवतीर्थ में सभा की. शिवाजी पार्क में राज ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले बैनर लगाए गए थे. इस बैनर को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है. राज ठाकरे के सभा स्थल पर राज ठाकरे को भविष्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पोस्टर में दिखाया गया है. इसे लेकर अब कई नेताओं के बयान सामने आये हैं.
इस बैनर वाले मुद्दे पर एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड का भी बयान सामने आया है. 'टीवी9 मराठी' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अगर राज ठाकरे लोगों के दिमाग में भविष्य के मुख्यमंत्री हैं, तो मैं लोगों के दिमाग में भविष्य का प्रधानमंत्री हूं."
जितेंद्र आव्हाड का तंज
मनसे के बैनर के बारे में पूछे जाने पर, जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "अगर वे सोचते हैं कि लोगों के मन में वे मुख्यमंत्री हैं. तो यह अच्छी बात है. सभी को सपने देखने चाहिए. मुझे भी लगता है कि मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. लेकिन मैं क्या सोच रहा हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता." इस बीच मनसे प्रमुख के बैनर पर मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने भी प्रतिक्रिया दी है.
जितेंद्र आव्हाड ने एकनाथ शिंदे पर भी साधा निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या के दौरे पर जा रहे हैं. एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने इसपर भी प्रतिक्रिया दी है और सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर निशाना साधा है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुख्यमंत्री अयोध्या जा रहे हैं तो अच्छा है. उन्हें अयोध्या जाना चाहिए. क्योंकि राम उन्हें बचाएंगे. इसलिए, अगर वे जा रहे हैं, तो उनका स्वागत है.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Meeting: NCP नेता शरद पवार के आवास पर विपक्ष के नेताओं की आज बैठक, EVM को लेकर ये है रणनीति