Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. महायुति के नेता एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित हैं. इस बीच शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एनडीए यानी महायुति की जीत के दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के समर्थन के आधार पर बनती है.
शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (SP) के उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए एनडीए को घेरा. उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दावा किया था कि वे 400 सीटें पार कर लेंगे, लेकिन वे 240 पर आ गए.''
सरकार जनाधार से बनती है- जितेंद्र आव्हाड
उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे दावे करने से वास्तविकता नहीं बदलती. सरकार जनता के समर्थन के आधार पर बनती है. तो, वास्तव में जनाधार किसे मिलने वाला है ये स्पष्ट है. सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ''महाविकास अघाड़ी में CM को लेकर कोई विवाद नहीं है और न कोई करेगा. इसमें तीन नेता हैं- राहुल गांधी, शरद पवार जी और उद्धव ठाकरे जी. ये सभी साथ में बैठेंगे और ये जो कहेंगे वहीं, हमारा नेता होगा.
सीएम बनने के सवाल पर क्या बोले शरद गुट के नेता?
जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ''अब काहे का डर. बहुत डर-डर के जी लिए हैं. डराओगे तो कितना डराओगे. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''बोलने के लिए तो मैं भी कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री बनूंगा. एक मिनट के लिए मुझे भी ये अच्छा लगता है और मैं भी बोल देता हूं.''
23 नवंबर को आएंगे महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग हुई थी. अब निर्वाचन आयोग की ओर से जारी होने वाले नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. राज्य की सभी सीटों के लिए शनिवार (23 नवंबर) को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
रामदास अठावले ने MVA को क्यों दी बधाई? शरद पवार का भी किया जिक्र